खबरेंवायरल

बजरंग पुनिया और संगीता फौगाट की शादी में आया नया ट्विस्ट, पिता ने लिया ये अहम फैसला

Bajrang Punia Sagai : कॉमनवेल्थ और एशियाई चैंपियनशिप जीत चुके गोल्ड मेडलिस्ट बजरंग पूनिया ने द्रोणाचार्य अवॉर्डी महावीर फौगाट की सबसे छोटी बेटी संगीता फौगाट को अपना जीवन साथी के रूप में चुन लिया है। और बताया जा रहा है कि दोनों इसी महीने 24 नवंबर को सगाई के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इस बात की पुष्टि स्वयं महावीर फोगाट और बजरंग पूनिया के पिता बलवान सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि अभी सिर्फ सगाई होगी शादी के बारे में अभी कुछ निर्णय नहीं लिया है। लेकिन आपको जानकारी के लिए बता दे अगस्त 2020 में होने वाले ओलंपिक गेम के बाद यह दोनों शादी कर सकते हैं।

परिवार के बारे में :

Phogat Family

संगीता फौगाट और बजरंग पुनिया दोनों ही एक कुशल पहलवान है। पहलवान बजरंग पूनिया व संगीता फौगाट दोनों पहलवान होने के कारण उनके बीच पिछले कई साल से दोस्ती है। इस दोस्ती में दोनों का एक-दूसरे के परिवार से काफी जुड़ाव हो गया। दोनों ने परिवार को दोस्ती के बारे में बारे में बताया तो परिवार के लोगों ने उनको शादी के बंधन में बांधने का फैसला कर लिया। संगीता फौगाट दंगल गर्ल गीता और बबीता फौगाट की छोटी बहन है, और आपको जानकारी के लिए  यह भी बता दे 1 दिसंबर को बबीता फौगाट और विवेक शादी के बंधन में बनने जा रहे हैं।  विवेक सुहाग भी भारत केसरी रह चुके है।

दोनों परिवारों में शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही है। वहीं फौगाट फैमिली ने छोटी बेटी के जीवनसाथी को बजरंग के रूप में चुन लिया है। महावीर फौगाट की बड़ी बेटी गीता फौगाट की शादी हो चुकी है महावीर फौगाट भी द्रोणाचार्य अवार्ड से नवाजे जा चुके हैं और इनकी इसमें सबसे बड़ी बेटी गीता, फिर बबीता उसके बाद रितु फौगाट का नंबर आता है। संगीता फौगाट फैमिली की सबसे छोटी बेटी है। फौगाट परिवार ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि बबीता की तरह संगीता की शादी भी बिना दान दहेज और सामान्य ढंग से होगी।

पिता ने लिया ये अहम फैसला : Bajrang Punia Sagai

Sangeeta Phogat

सगाई की तैयारी में जुटे दोनों परिवारों में सगाई को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। 24 नवंबर को दोनों की सगाई सोनीपत में होगी और इसकी पूरी तैयारियां करने में परिवार के लोग जमकर लगे हुए हैं। बजरंग के पिता का कहना है की दोनों की सगाई अब हो जाएगी लेकिन शादी ओलंपिक के बाद ही करेंगे। क्योंकि उनका मानना है कि बजरंग देश के लिए ओलंपिक में पदक  जीते और शादी के कारण उनके प्रैक्टिस में कोई असर ना पड़े।

इस बात को देखकर उन्होंने शादी अगले साल करने का फैसला लिया है। और उनका यह भी कहना है कि हमारे इस फैसले पर बजरंग पूनिया और बबीता फौगाट दोनों खुश हैं। वे दोनों चाहते हैं कि उनकी शादी ओलंपिक के बाद हो ताकि ओलंपिक की तैयारी में भली भाँति कर सकें। पिता ने मीडिया में आई खबरों को खारिज करते हुए कहा कि उनके बेटे का पूरा ध्यान ओलंपिक तैयारी पर लगा हुआ है और शादी को लेकर अभी कोई बातचीत तक नहीं हुई है।

ओलंपिक की तैयारी :

Bajrang Punia

उम्मीद है की इस बार बजरंग पुनिया ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मैडल ला सकते है। ये बात तो आप जानते ही होंगे की बजरंग नंबर 1 पहलवान का खिताब जीत चुके है, और अपने देश की झोली में बहुत मैडल डाल चुके है। इस बार उनका सारा ध्यान ओलंपिक पर है। गीता फौगाट के पिता महाबीर फौगाट भी पहलवान होने के साथ ही कोच है और वह भी बजरंग की ओलंपिक की तैयारियों में किसी तरह की अड़चन नहीं आना देना चाहते है।

यह भी पढ़े : अनेक बीमारियों के लिए रामबाण है शिलाजीत, जानिए शिलाजीत के फायदे और नुक्सान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button