आजकल टीवी पर आपने एक बहुत ही मशहूर द कपिल शर्मा शो तो जरूर देखा होगा। हर कोई इसका शौकीन है. हर किसी को उसके शो का इंतजार रहता है. आपने देखा होगा भी कपिल शर्मा के शो में मशहूर हस्ती आती है. कोई अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आता है तो कोई किसी अन्य काम से. कपिल शर्मा अपने शो के हर एपिसोड में किसी न किसी और महान हस्ती को जरूर इनवाइट करता है। हर वीकेंड पे कोई न कोई सेलिब्रिटी अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए उनके शो पर जरूर जाता है। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी महान हस्तियों के बारे में बताना चाहेंगे जिनको कपिल शर्मा कई बार इनवाइट कर चुके हैं लेकिन वे अभी तक एक बार भी उनके शो पर नही आए है।
आमिर खान :
बॉलीवुड के सबसे दबंग और सुपरहिट हीरो आमिर खान के बारे में तो आप लोग अच्छी तरह जानते होंगे। लेकिन आपने अभी तक एक बात नोटिस नहीं की होगी थी आमिर खान अभी तक एक बार भी कपिल शर्मा के शो पर नहीं गए है। हालांकि कपिल शर्मा उनको कई बार इनवाइट भी कर चुके हैं लेकिन आमिर खान अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए किसी भी शो में जाने से बचते है। हालांकि वे अपने फिल्म का प्रमोशन बहुत कम करते है लेकिन फिर भी उनकी हर फिल्म अच्छी कमाई कर जाती है।
सचिन तेंदुलकर :
क्रिकेट जगत के इस महान खिलाड़ी से तो हर कोई वाकिफ है। आपको बता दें कि मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा भी सचिन तेंदुलकर के बहुत बड़े फैन है। वह अभी तक कई बार इनको अपने शो के लिए इनवाइट कर चुके हैं लेकिन सचिन तेंदुलकर अभी तक कपिल के शो पर एक बार भी नहीं आए है। इस बारे में कहना तो मुश्किल है कि इसके ना आने के पीछे क्या कारण है लेकिन यह सुनने में आया है कि सचिन तेंदुलकर किसी भी शो में बहुत कम जाते है। वे इस तरह के शो में जाने से अक्षर बचते है क्योंकि सचिन तेंदुलकर एक बेहद शर्मीले इंसान है।
महेंद्र सिंह धोनी :
आप सभी जानते हैं कि धोनी के बारे में एक फिल्म भी बन चुकी है “धोनी द अनटोल्ड स्टोरी” जब उनकी मूवी आई थी तो कपिल शर्मा ने उनको अपने शो के लिए इनवाइट किया था लेकिन उन्होंने अपने काम में बिजी होने का बहाना बनाकर उनके इन्विटेशन को टाल दिया था।