खबरेंदेशवायरल

सदी का सबसे बड़ा तूफान अम्फान मचा सकता है कोहराम, इन राज्यों में होगा असर

Chakravat Amfan : गौरतलब है कि चक्रवर्ती तूफान अम्फान बीस मई यानि आज ही के दिन भारत के कई तटीय राज्यों से टकरा सकता है। वही अगर सूत्रों की माने तो ऐसा कहा जा रहा है कि ओडिशा और बंगाल के इलाकों में ये दोपहर के समय कोहराम मचा सकता है। बता दे कि सदी का सबसे बड़ा तूफान अम्फान ने दुनिया भर में तबाही मचाने की तैयारी कर ली है और इसे अब तक का सबसे बड़ा तूफान माना जा रहा है। यही वजह है कि इस तूफ़ान के रास्ते में आने वाले सभी राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके इलावा अगर हम बंगाल और ओडिशा की बात करे तो वहां तेज हवाएं और बारिश होनी शुरू हो गई है।

सदी का सबसे बड़ा तूफान

तूफान अम्फान से कई राज्यों में हो सकता है बड़ा नुक्सान : Chakravat Amfan

यहाँ गौर करने वाली बात ये है कि 17 मई को जब अम्फान दीघा से बारह किलोमीटर दूर था, तभी यह साइक्लोन में बदल गया। फिर अगले दिन ये सुपर साइक्लोन में बदल गया और मंगलवार को इसकी गति दो सौ चालीस किलोमीटर प्रति घंटा की हवाओं के साथ चरम सीमा तक पहुँच गई। बस उसी वक्त इसने सदी के सबसे बड़े और भयानक तूफान का रूप ले लिया। अगर आंकड़ों की माने तो 1967 के बाद सबसे ज्यादा नौ तूफान पिछले साल ही आएं थे।

स्थानीय प्रशासन की तरफ से जारी किए गए अलर्ट :

बता दे कि अम्फान तूफान का नाम 2004 में ही तय कर दिया गया था, क्यूकि उत्तरी हिन्द महासागर में आने वाले तूफानों के लिए 64 नामों में से 63 नामों का इस्तेमाल हो चुका था। तो ऐसे में केवल अम्फान नाम ही बचा था और इस नाम का संबंध थाईलैंड से है। जी हां इस नाम को उस देश की शब्दावली से बनाया गया है। यहाँ दुःख की बात ये है कि बुधवार की सुबह ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में इतनी तेज हवाएं चली कि उन तेज हवाओं से पेड़ भी उखड़ गए। इसके इलावा समुन्द्र के पास ऊँची ऊँची लहरें उठते हुए भी देखा गया है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन की तरफ से लोगों को तटीय इलाकों से दूर रहने की चेतावनी दी जा रही है।

सदी का सबसे बड़ा तूफान

लोगों की सुरक्षा के लिए राहत कार्यों की हुई शुरुआत :

गौरतलब है कि ओडिशा में अम्फान की स्थिति को देखते हुए अब तक इस राज्य में करीब 1700 से अधिक शेलटर कैंप लगा दिए गए है। जिनमें एक लाख से ज्यादा लोगों को रखा गया है और साथ ही एनडीआरफी की चालीस से ज्यादा टीमें भी तैनात की गई है। वही दूसरी तरफ तटीय इलाकों से दो लाख से ज्यादा लोगों को निकाला जा चुका है और मछुआरों के समुन्द्र में जाने पर भी रोक लगा दी गई है।

बता दे कि ओडिशा के इलावा सिक्किन, कर्नाटक, बिहार, मेघालय, केरल, असम आदि कई राज्यों में सदी का सबसे बड़ा तूफान अम्फान अपना कहर बरसा सकता है। इसलिए इन राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

सदी का सबसे बड़ा तूफान

फिलहाल हम तो यही दुआ करते है कि जिन राज्यों पर इस तूफान का खतरा मंडरा रहा है, उन सभी राज्यों और वहां रहने वाले लोगों की ईश्वर रक्षा करे।

यह भी पढ़ें : इंसान को बर्बाद कर देती है शनि की साढ़े साती, बचने के लिए आज ही करें ये उपाय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button