बॉलीवुडब्रेकिंग न्यूजवायरल

दुनिया को अलविदा कहने से ठीक पहले जानिए क्या हुआ था सुशांत के साथ, सामने आई ये बातें

Sushant Singh Rajput Case History : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसा;इड पर फिल्म इंडस्ट्री काफी हैरान है। किसी को भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है कि इतने अच्छे और पॉजिटिव सोच वाला कलाकार ऐसा कर सकता है। जिसने छिछोरे जैसी फिल्मो में खुद बताया है की किसी भी समस्या का हल खुद;कुशी करना नहीं है, आखिर में उसी इंसान ने ये सब कर दिया इसको देखकर हर कोई हैरान है। सुशांत ने सुसा;इड क्यों किया, फिलहाल इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, बस इतना ही पता चला है कि वे तकरीबन छह महीने से डिप्रेशन के शिकार थे इसको लेकर उनका ट्रीटमेंट भी चल रहा था। सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम करने वाले लोग हैरान है और उन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

Sushant Singh Rajput

फिलहाल जो जानकारी सामने आयी है हम उनको आपके साथ सांझा कर रहे है :

प्रोड्यूसर एकता कपूर ने एक इंस्टाग्राम कंन्वर्सेशन का स्क्रीनशॉट शेयर किया और लिखा,’नोट फेयर सुशांत, एक हफ्ते में सब कुछ बदल जाता.. यह अच्छा नहीं किया’।

  •  सुशांत मुंबई के बांद्रा स्थित माउंट ब्लैंक अपार्टमेंट में रहते थे यहीं पर उन्होंने अपने बेडरूम में फां;सी लगाई।
  •  रिपोर्ट्स के अनुसार, सुशांत के कुछ दोस्त भी उनके घर पर थे।
  • सुशांत सिंह राजपूत की चार बहने है और ये उनके अकेले भाई थे। एक बहन उनके साथ मुंबई में ही रहती थी।
  • सुशांत के साथ फ्लैट में चार लोग रह रहे थे, दो कुक नीरज और केशव, हाउस कीपर दीपेश और एक आर्ट डिजाइनर।
  • जब पुलिस ने घर में तलाशी ली तो उनको किसी प्रकार की कोई संदि;ग्ध चीज भी नहीं मिली और न ही कोई सुसा;इड नोट मिला। इन्ही सब पहलुओं के आधार पर पुलिस इसे सुसा;इड केस मान रही है। लेकिन इन सब बातों की पुष्टि तो पोस्ट;मार्टम रिपोर्ट बाद ही होगी।
  • जब इन्होने सुशांत को इस अवस्था में देखा तो तुरंत पुलिस को खबर कर दी।
  • आपको बता दें 13 जून की रात सुशांत ने अपने एक एक्टर दोस्त को ही कॉल किया था, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। (अभी तक नाम का खुलासा नहीं हुआ है।)
  • 14 जून की सुबह उनकी बहन कहीं बाहर गई हुई थी, इसी बीच सुशांत ने ये कदम उठा लिया।
  • यह खबर भी आ रही है की सुशांत ने सुबह के तकरीबन 9:30 अपनी बहन को फोन किया था। दोनों के बीच बातचीत भी हुई। फिलहाल पुलिस सुशांत की बहन के संपर्क में भी है।
  • अगले दिन सुबह 14 जून को करीब 10 बजे सुशांत एक बार अपने कमरे से भी बाहर आये थे, बाहर आकर उन्होंने जूस पिया और दोबारा से अपने कमरे में चले गए। जब काफी देर बाद वो दोबारा अपने कमरे से बाहर नहीं आये तो दरवाजा खटखटाया गया, लेकिन अंदर से कोई उत्तर नहीं मिला।
  • 12:30 बजे के करीब दरवाजा तोड़ने की कोशिश शुरू हुई, जब दरवाजा खोला गया तब तक सुशांत फां;सी लगा चुके थे।

 

यह भी पढ़े : सुशांत राजपूत की खबर से बेहोश हो गई अंकिता लोखंडे, जाने क्या थे खबर सुनते ही उनके शब्द

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button