जम्मू-कश्मीर में हुए पुलवामा आतंकी ह’मले को लेकर पूरे देश में शुक्रवार को पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन हुए। इस ह’मले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में कैंडल मार्च का भी आयोजन किया गया। कुछ हिस्सों में पाकिस्तान का झंडा भी जलाया गया। पुरे देश में आक्रोश का माहौल है। देश का हर एक बच्चा बच्चा पुलवामा में हुए इस हमले की देश के दुश्मनो को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाना चाहता है, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी आंतकवादी ह’मले के खिलाफ प्रदर्शन किए। इस बीच महाराष्ट्र से चौकाने वाली खबर आई है।
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले के बाद से देश में हर एक युवा का खून खौल रहा है, हर एक युवा के गुस्से को देखकर यही लगता है की यह कुछ भी करने के लिए तैयार है। सबसे दुःख की बात तो यह है की इस कायरतापूर्ण हमले में हमारे देश के 40 जवान शहीद हो गए। इसी वजह से राजनीति से लेकर देश की गली-गली में दुख की लहर दौड़ रही है, और सबसे अजीब बात तो यह है की इस खौफनाक मंजर पर भी एक सरकारी कर्मचारी होकर भी इस शख्स ने काफी घिनौना काम किया है।
महाराष्ट्र के पुणे में पुलिस ने एक जूनियर रेलवे टिकट कलेक्टर को पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने पर गिरफ्तार किया है। इसके बाद रेलवे ने टिकट कलेक्टर को निलंबित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक पुणे ग्रामीण पुलिस ने जूनियर टिकट कलेक्टर कुमार उपेंद्र बहादुर सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उपेंद्र ने पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दिए जाने के कार्यक्रम में कथित रूप से पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की। पुलिस उपेंद्र से पूछताछ कर रही है।
महाराष्ट्र के अलावा उत्तराखंड के अल्मोड़ा में शहीद जवानों के संबंध में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया।जिसके बाद अल्मोड़ा पुलिस ने युवक के मोबाईल को जब्त कर जांच में जुटी है। साथ ही पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
यही नहीं, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के छात्र द्वारा विवादित ट्वीट करने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा उसे निलंबित कर दिया गया है। इस छात्र ने पुलवामा आतंकी ह’मले के बाद ट्वीट किया था, ‘How is the Jaish, Great Sir’. जिसके बाद उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत मिली और पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी छात्र का ट्विटर अकाउंट बंद हो चुका है।