Complete Lockdown : बता दे कि जिस तरह तेजी से कोरोना के मामले सामने आ रहे है, उसे देखते हुए चारों तरफ हलचल मची हुई है। यही वजह है कि अब गृहमंत्रालय ने सभी राज्यों से कोरोना के बारे में ताजा और विस्तार सहित रिपोर्ट मांगी है। यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो अब दोबारा केंद्र सरकार कोरोना को लेकर काफी एक्टिव हो चुकी है और बड़ी खबर ये है कि अब दोबारा कम्पलीट लॉक डाउन का एलान पीएम मोदी कर सकते है, जिसके बाद सब कुछ पूरी तरह से बंद हो जाएगा। अगर खबरों की माने तो पीएम मोदी सभी मुख्यमंत्रियों से बातचीत करने के बाद ही अपना फैसला सुनाएंगे।
Complete Lockdown
मुख्यमंत्रियों से बात करने के बाद फैसला सुनाएंगे पीएम मोदी :
हालांकि जिस तरह से पीएम मोदी और मुख्यमंत्रियों के बीच बातचीत चल रही है, उसे देख कर तो यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि देश भर में दोबारा सब कुछ बंद किया जा सकता है। इसके इलावा ऐसा सुनने में आया है कि पीएम मोदी आने वाली 16 जून को सभी मुख्यमंत्रियों से बात कर सकते है। इस दिन पंजाब, केरल, असम, उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, नागालैंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश आदि कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भी पीएम मोदी चर्चा करेंगे।
भारत में बढ़ती जा रही है कोरोना के मरीजों की संख्या :
यहाँ गौर करने वाली बात ये है कि अब भारत में कोरोना के करीब तीन लाख केस हो चुके है। वही महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या जिस तरह से बढ़ती जा रही है, उसे लेकर भी केंद्र सरकार काफी चिंतित है। हालांकि इसमें भी कोई शक नहीं कि कोरोना के लाखों मरीज ठीक हो कर अपने घर भी लौट चुके है।
क्या पीएम मोदी के नए एलान से दोबारा रुक जाएगा देश : Complete Lockdown
ऐसे में अगर हम भारत की बात करे तो भारत में अब तक करीब आठ हजार आठ सौ नब्बे लोग कोरोना की चपेट में आ कर अपनी जान गंवा चुके है, इसलिए हम तो यही कहेंगे कि अगर कोरोना से बचना है तो घर पर रहना सीखे और कोरोना से सुरक्षित रहे।
फिलहाल आने वाले समय में कौन सा नया एलान पीएम मोदी कर सकते है, ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा, तब तक सावधान रहे और सुरक्षित रहे।