स्कूल के फॉर्म में मांगी गई बच्चे की जानकारी, फिर मां ने दिए ऐसे जवाब जो हो गए वायरल
बता दे कि वर्तमान समय में कई बार ऐसा होता है जब माता पिता अपने बच्चों के लिए स्कूल के नियमों और उनकी प्रक्रियाओं को समझने में सक्षम नहीं होते, लेकिन फिर भी अपने बच्चों के भविष्य के लिए वे हर स्कूली कागजी कार्रवाई को पूरा करते है और इस दौरान वह अपने बच्चे को टैलेंटेड साबित करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी मां के बारे में बताना चाहते है जिनके जवाब पढ़ने के बाद आप भी हैरान रह जायेंगे। जी हां दरअसल स्कूल के फॉर्म में जब बच्चे की मां से बच्चे की जानकारी मांगी गई, तो बच्चे की मां ने बड़े ही दिलचस्प तरीके से जवाब दिए। तो चलिए अब आपको इन जवाबों के बारे में सब कुछ विस्तार से बताते है।
स्कूल के फॉर्म में मां ने दिए अजीबोगरीब जवाब :
गौरतलब है कि एक अमेरिकी मां ने स्कूल के फॉर्म पर बच्चों के लिए तीखी टिप्पणी के साथ जवाब दिया। जिसके बाद इंटरनेट यूजर बच्चे की मां द्वारा ईमानदारी से दिए गए जवाबों के मजे ले रहे है। बहरहाल न्यूयॉर्क मैगजीन में फीचर लेखिका और उपन्यासकार एमिली गाउल्ड ने अपने चार साल के बेटे इल्या के लिए कैरेक्टर डेवलपमेंट के सवालों का जवाब दिया है, जिसकी एक तस्वीर उन्होंने ट्विटर पर शेयर की है। हमें यकीन है कि एमिली के जवाब पढ़ने के बाद आप भी उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ करेंगे, क्योंकि यह सच में काफी मजेदार है। बता दे कि स्कूल के सवाल और एमिली द्वारा दिए गए जवाब कुछ इस प्रकार है।
फॉर्म में पूछे गए थे ये सवाल :
सवाल : सबसे पहले पूछा गया कि सामाजिक रूप से एक चीज मैं चाहूंगी कि मेरा बच्चा इस पद पर काम करे।
जवाब : इस पर एमिली का जवाब था कि लोकप्रिय मतलबी लड़की न बने।
सवाल : अगला सवाल था कि अकादमिक रूप से एक चीज जो मैं चाहूंगी कि मेरा बच्चा इस साल काम करे।
जवाब इसके जवाब में एमिली ने लिखा कि कौन परवाह करता है और वह अभी सिर्फ चार साल का है।
सवाल : अगला सवाल था कि अगर मुझे अपने बच्चे का वर्णन करने के लिए केवल तीन शब्दों में चयन करना होता तो मैं चुनती।
जवाब : इसके जवाब में एमिली ने उज्जवल, आत्मनिर्भर और कूल इन तीन शब्दों को चुना।
सवाल : बता दे कि फॉर्म पर आखिरी सवाल ये था कि क्या आप चाहते है कि मैं आपके बच्चे के बारे में कुछ और जानूं?
जवाब : बता दे कि इस सवाल पर एमिली ने बड़ा ही करारा जवाब दिया। जी हां उन्होंने लिखा कि आप इल्या से प्यार करे, वह इतना प्यारा है कि कभी कभी मुझे हैरानी होती है कि कही जन्म के समय उसे किसी ने बदल तो नहीं दिया था। मगर फिर मैंने सोचा कि इसे तो मैंने घर पर ही जन्म दिया था।
एमिली के जवाबों पर लोगों ने दी ये प्रतिक्रिया :
यहां गौर करने वाली बात ये है कि एमिली के जवाबों पर कई लोगों ने अपनी मजेदार प्रतिक्रिया जाहिर की है और कई यूजर्स ने तो ये भी कहा कि वह भी ऐसे मामलों में एमिली की तरह ही मजाकिया प्रतिक्रियाओं का उपयोग करेंगे। फिलहाल तो स्कूल के फॉर्म में एमिली ने जो जवाब दिए है, वो काफी वायरल हो रहे है, लेकिन दोस्तों इन जवाबों को लेकर आपकी क्या प्रतिक्रिया है, इसका जवाब हमें जरूर दीजियेगा।