Miss World Manushi Chhillar : मानुषी छिल्लर से तो आप भली-भांति परिचित होंगे. उन्होंने 2017 में मिस वर्ल्ड बनी थी. मानुषी छिल्लर को लेकर लगातार खबरें आ रही है कि वह बहुत जल्द बॉलीवुड में कदम रख सकती है. हालांकि यह कहना मुश्किल है कि यह कितना सच है. लेकिन खबरों के मुताबिक माने तो आने वाली अगली फिल्म पृथ्वीराज चौहान पर बन रही बायोपिक में काम कर सकती है. यह बताया जा रहा है कि मानुषी छिल्लर पृथ्वीराज चौहान पर बनी इस फिल्म की टीम में जल्द ही शामिल होंगी. और वह अक्षय कुमार के साथ काम करते नजर आएंगी. लेकिन इस बात के कोई पुख्ता सबूत नहीं है कि यह खबर कितनी सच है.
Miss World Manushi Chhillar
इससे पहले यह बताया गया था कि मानुषी छिल्लर रणवीर सिंह के साथ काम करेंगी. लेकिन यह नहीं हो सका. मानुषी छिल्लर पृथ्वीराज चौहान की तीन पत्नियों में से एक का किरदार बखूबी निभा सकती है. जैसा कि आप जानते हैं कि पृथ्वीराज चौहान एक महान योद्धा और यह हिंदू क्षत्रीय राजा होने के साथ-साथ एक महान शासक भी थे. अब इनके जीवन भर एक बहुत ही शानदार फिल्म बनने जा रही है. जिसके मेन हीरो के रोल में अक्षय कुमार होंगे. यह फिल्म इसी साल बनेगी. और खबरों के मुताबिक यह फिल्म इस साल रिलीज ना होकर अगले साल रिलीज की जाएगी.
केसरी फिल्म में युद्ध भूमि के मैदान के बाद अब अक्षय कुमार एक बार फिर से इस फिल्म में युद्ध के मैदान में होंगे. उनकी फिल्म केसरी जो काफी हिट रही है. उसको देख कर लगता है कि यह फिल्म भी काफी हिट रहेगी क्योंकि उन्होंने युद्ध भूमि का किरदार काफी बखूबी निभाया है. यह फिल्म यशराज प्रोडक्शन करेगा और चाणक्य फिल्म डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी इस फिल्म को दिशा-निर्देश देंगे.
Miss World Manushi Chhillar
फिल्म को लेकर मानुषी छिल्लर में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. अगर उनको फिल्म में मौका दिया जाए तो बखूबी से उस रोल को निभाएंगी. ऐसा उनके फैन का मानना है. और अगर हम बात करे. पृथ्वीराज चौहान के कार्यकाल की तो 1178 से 1192 के बीच में उस का शासन था और उसका साम्राज्य भी काफी दूर तक फैला हुआ था. उन्होंने सिर्फ 15 साल की उम्र में राजगद्दी संभाली थी. पृथ्वीराज चौहान के लगभग 13 रानियां बताई जा रही है. मोहम्मद गौरी के साथ उन्होंने कई बार युद्ध में हराया और उनको बंदी बनाया. लेकिन आखिर में मोहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज चौहान पर विजय पा ही ली और उन को बंदी बनाकर प्रताड़ित भी किया. लेकिन आखिर में शब्दभेदी बाण के द्वारा मोहम्मद गौरी का खात्मा भी हुआ