खबरेंदेशवायरल

15 अप्रैल से इन शर्तों पर खुल सकता है लॉकडाउन, जानिए क्या है सरकार की तैयारी

Lockdown : इसमें कोई दोराय नहीं कि आज कल कोरोना वायरस का डर चारों तरफ फैला हुआ है। जी हां इस खतरनाक वायरस के कारण हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके है। यही वजह है कि सरकार और आम जनता इस वायरस को लेकर अब काफी सतर्क हो चुकी है। कोरोनावायरस का प्रकोप हर दिन बढ़ता ही जा रहा है भारत में कुछ ही हफ्तों में संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा होता जा रहा है पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देश के लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने आग्रह किया है।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन है। बाजार बंद हैं, ट्रेनें, बसें, हवाई जहाज, टैक्सियां कुछ भी नहीं चल रहा। ऐसे में सरकार ने लॉकडाउन खोलने की तैयारियों पर चर्चा शुरू कर दी है। हालाँकि 14 अप्रैल को लॉकडाउन हट जाएगा लेकिन सरकार उसके बाद भी कुछ नियम जारी रखेगी ताकि अफरातफरी माहौल न हो कुछ नियमो को जारी रखने का मकसद अफरातफरी को रोकना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने से है।

स्कूल कालेज बंद रहेंगे :

School Closed Lockdown

आपको बता दे की सरकार के पालन के मुताबिक 14 अप्रैल के बाद तक भी स्कूल और कॉलेज बंद रहने के आसार दिखाई दे रहे हैं लेकिन टेक्निकल व व्यवसायिक कॉलेज खुल सकते है ताकि इन स्टूडेंट्स को कुछ राहत मिले।

फंसे लोगों को मिलेगी राहत :

जैसे ही 14 अप्रैल डाउन खत्म होगा सबसे पहले उन लोगों को आने जाने में तवज्जों दी जाएगी, जो कई दिनों से इधर उधर फंसे हुए हैं। जो काफी दिनों से अपने घर नहीं जा पा रहे है और अपने परिवार से दूर है। लेकिन अभी सरकार द्वारा परिवहन सेवा सीमित दायरे में ही शुरू होगी।

माल रह सकते हैं बंद :

Mall Closed Lock Down

अगर हम सूत्रों की माने तो शॉपिंग मॉल अभी कुछ दिन तक बंद रहेंगे।क्योंकि ऐसी पब्लिक जगह से इन्फेक्शन बहुत जल्दी फैल सकता है और सरकार का यह प्लान है की किसी भी जगह भीड़ काम से काम इक्क्ठा हो, ताकि कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।

बाजार व मंडियां खुल सकती हैं :

बाजार व मंडियों को खोला जाएगा ताकि लोगो को अपनी जरुरत का सामान आसानी से खरीद सके। हालाँकि अभी कुछ जगह पर बाजार और जरुरत की चीजो की दुकानें खुल रही है। लेकिन सब कुछ बंद होने वजह से दुकानों का सामान खत्म होने के कगार पर है। 14 अप्रैल के बाद बाजार खुलेंगे तो सामान की किल्लत काफी हद तक दूर होगी।

कम संक्रमण वाले जिलों में पहले हटेगा लाकडाउन :

सरकार पहले उन जिलों से लॉकडाउन हटाएगी, जहाँ कोरोना वायरस संक्रमण अपेक्षा काफी कम है। इसमे भी वायरस संक्रमण वाले हॉट स्पॉट चिन्हित किए जा रहे हैं। ताकि संक्रमण ज्यादा ना फैले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में इसका ऐलान करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा था। पीएम ने हाल में 14 अप्रैल के बाद लॉक डाउन हटाने का संकेत दिया है।

सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल करें :

Social Distance

लॉकडाउन खुलने पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखे किसी भी जगह भीड़ इक्क्ठी न होने दे कम से कम एक मीटर की दुरी पर दूसरे से अलग रहे। लॉकडाउन भले ही हट जायेगा लेकिन स्तिथि अभी भी अनुकूल नहीं है। अपने आसपास सफाई रखे। जब भी बाहर से आये तो अपने हाथो की सफाई करना न भूले। लॉकडाउन खुलने पर जो जहां फंसा होगा, वहां से आने का प्रयास करेगा। इन हालातों में सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल कराना बेहद चुनौतीपूर्ण होगा।

कोरोना केयर फंड तैयार करेंगे :

सरकार 1000 करोड़ रुपये का कोरोना केयर फंड तैयार करेगी। इस फंड से टेस्टिंग लैब की सुविधाएं बढ़ाने के साथ इलाज में जरूरी और उपकरणों मसलन वेंटीलेटर, मास्क, सेनिटाइजर, पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट) आदि की व्यवस्था की जाएगी।

यह भी पढ़े : क्या होता है LOCKDOWN और CURFEW, जानिए लॉकडाउन और कर्फ्यू में अंतर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button