Lockdown 4 Guidelines : इसमें कोई दोराय नहीं कि आज कल कोरोना वायरस का डर चारों तरफ फैला हुआ है। जी हां इस खतरनाक वायरस के कारण हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके है। यही वजह है कि सरकार और आम जनता इस वायरस को लेकर अब काफी सतर्क हो चुकी है। जैसा की आप सभी को पता है कि लॉकडाउन का तीसरा चरण आज (17 May) समाप्त हो रहा है। पीएम मोदी ने कहा था कि 18 मई से पहले ही लॉकडाउन 4.0 का ऐलान कर दिया जाएगा। उन्होंने संकेत दिए थे कि इस बार लॉकडाउन में कुछ रियायत दी जा सकती है। पीएम ने देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि लॉकडाउन का अगला चरण अलग तरीके का होगा। साथ ही इसमें अधिक छूट दिए जाने की भी संभावना है, लेकिन छूट सिर्फ उन्हीं इलाकों को मिलेगी जो इलाके कोरोना मुक्त है या जिनमें संक्रमण का खतरा काम नजर आ रहा है। सरकार द्वारा गाइडलाइन्स जारी कर दी गयी हैं, तो चलिए जानते हैं।
पूरे देश में लॉकडाउन 4.0 को बढ़ा दिया गया है और इसकी मियाद को बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया गया है। इस बाबत गृह मंत्रालय की ओर से गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं। घरेलू-विदेशी उड़ानों को इजाजत नहीं दी गई है। हॉटस्पॉट एरिया में सख्ती जारी रहेगी, मेट्रो पर पाबंदी रहेगी। इसके अलावा स्कूल-कॉलेज बंद भी बंद रहेंगे। नई गाइडलाइन के मुताबिक, रेड, ऑरेंज, ग्रीन जोन अब राज्य सरकारें तय करेंगी। सभी तरह के पूजा स्थल बंद रहेंगे और ईद भी इस बार लॉकडाउन में मनाई जाएगी। लॉकडाउन का चौथा चरण 18 मई से 31 मई तक यानि 14 दिनों का होगा।
क्या खुलेगा :
- ऑनलाइन लर्निंग चलती रहेगी।
- स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और स्टेडियम खुलेंगे, लेकिन कोई दर्शक नहीं होगा।
- स्टेडियम प्रेक्टिस के लिए खोले जाएंगे।
- सरकारी दफ्तर खुलेंगे।
- सरकारी कैंटीन चलती रहेगी।
- कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जोन में एक राज्य से दूसरे राज्यों में आपसी सहमति से बसें जा पाएंगी।
क्या बंद रहेगी :
- हवाई उड़ानें बंद रहेंगी।
- मेट्रो रेल सेवाएं बंद रहेंगी।
- स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।
- होटल-रेस्तरां बंद रहेंगे।
- सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम पहले की तरह बंद रहेंगे।
- धार्मिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक आयोजनों पर पाबंदी जारी रहेगी।
ये चीजें तय करेंगी राज्य सरकार :
कौन सा इलाका किस जोन में होगा इसको लेकर राज्य सरकार फैसला लेगी और जो सरकार ने गाइडलाइंस जारी की है उसको मानने के लिए राज्य सरकार बाध्य है। इसके अलावा मोबाइल में आरोग्य सेतू एप होना जरूरी है। किस राज्य में कौन सी दुकानें खुलेगा और कौन सा बंद रहेगा इसको लेकर राज्य सरकार फैसला करेगी।
लॉक डाउन हिस्ट्री :
सबसे पहले 25 मार्च से 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया था। इसके बाद में इसे बढ़ाकर 15 अप्रैल से 3 मई तक कर दिया गया। उसे भी बढ़ाकर 4 मई से 17 मई तक कर दिया गया। अब इसे और बढ़ा दिया गया है।