आपको जानकर हैरानी होगी कि क्या वास्तविक जीवन में भी ऐसा हो सकता है आज जो घटना बताने जा रहे हैं इंग्लैंड की है खबरों के मुताबिक एक महिला ने अपनी बीमारी के बारे में घर पर बताया कि उसे कैंसर हो गया है. और वह अब ज्यादा दिन की मेहमान नहीं है. वह ज्यादा से ज्यादा 6 महीने अपनी जिंदगी से लड़ सकती है. हर कोई इस बात को सुनकर भावुक हो गया. यही उनके घर वालों के साथ हुआ. घरवालों को पक्का विश्वास करने के लिए उसने डॉक्टर से भी अपने पति की बात करवा दी और मैसेज भी दिखाए. ताकि घर वालों को यकीन हो जाए. लेकिन जब उसके पति और घर वालों को उसकी इस बीमारी का पता चला तो वे हैरान रह गए.
इंग्लैंड में रहने वाली इस महिला को कॉन महिला के नाम से जाना जाता है. इंग्लैंड के लॉगबोरो की रहने वाली है. महिला अपने घर वालों को बीमारी का झूठ बोल कर उनसे करोड़ों रुपए ऐंठ चुकी है. लेकिन आपको पता होगा भगवान के घर देर है अंधेर नहीं है. जब यह झुठी बात कोर्ट में पहुंची तो उस महिला को 4 साल की सजा सुनाई गई. हालांकि उस महिला को कैंसर जैसी कोई बीमारी नहीं थी उसने यह सारा खेल अपने परिवार से पैसे लेने के लिए किया था जिसका बाद में पता चल गया और उसको इसके लिए सजा भुगतनी पड़ी.
इस महिला की उम्र लगभग 36 साल बताई जा रही है और इन्होंने अपने पति के सामने कैंसर का ऐसा ड्रामा रचा कि उनका पति पैसे देने के लिए मना नहीं कर सका. क्योंकि बात उसके स्वास्थ्य की थी और कोई है नहीं चाहता कि उसकी पत्नी सेहतमंद ना रहे. इसलिए पति ने अपनी पत्नी के इलाज के लिए पैसा दे दिया.
उस महिला ने बहुत सारे सिम कार्ड ले रखे थे और अलग अलग नंबर से अपने पति को डॉक्टर बनकर व्हाट्सएप पर मैसेज करती रही. ताकि उसके पति को भरोसा हो जाए कि उनकी बात किसी डॉक्टर से हो रही है. और वह आसानी से उनका भरोसा जीत कर उनसे पैसे ठग सके. लेकिन उनका पूरे का पूरा परिवार उसकी इस बीमारी पर नजर जमाए हुए था और आखिरकार एक दिन उसके पति को उनपर शक हो गया और उस को रंगे हाथों पकड़ लिया.
और झूठ का पता तब चला जब उसके पति ने उनका ब्रेन स्कैन देखा और बिल्कुल वैसा ही ब्रेन स्कैन गूगल पर पड़े स्कैन से मैच हो गया. तब उनको जाकर सारा मामला समझ में आया. कि उसकी पत्नी ने उसे झूठ बोला है. यह सारा मामला पैसे का है. तो उसने तुरंत कानूनी कार्रवाई की और उसको सजा दिलवाई ताकि भविष्य में ऐसा झूठ न बोले.