वैसे तो सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं है और बिग बॉस में आने के बाद से तो हर कोई उन्हें बखूबी जानने लगा है। ऐसे में आपको जान कर हैरानी होगी कि हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी बनी माँ और हाल में ही एक बेटे को जन्म दिया। बता दे कि इस बात से हर कोई हैरान है, लेकिन इस बात की जानकारी खुद सपना के पति वीर साहू ने फेसबुक लाइव के द्वारा दी थी। अगर खबरों की माने तो ऐसा कहा जा रहा है कि सपना चौधरी ने इसी साल जनवरी के महीने में वीर साहू से शादी की थी और ये दोनों काफी समय से रिलेशन में रह रहे थे। वही अगर हम वीर साहू की बात करे तो वह सिंगर होने के साथ साथ एक्टर भी है।
जनवरी में हुई थी सपना चौधरी की शादी :
जी हां वीर साहू हरियाणा के म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके है और इससे पहले भी सपना चौधरी तथा वीर साहू के अफेयर की खबरें सुर्ख़ियों में आई थी। मगर तब किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि इन दोनों का रिलेशन शादी तक पहुँच जाएगा। अब यूँ तो सपना चौधरी के लाखों नहीं बल्कि करोड़ों फैंस पहले ही थे, लेकिन बिग बॉस जैसे बड़े शो का हिस्सा बनने के बाद उन्हें एक अलग ही पहचान मिली है। हालांकि यहाँ तक पहुँचने के लिए सपना चौधरी ने जो मेहनत की है, उसे भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो सपना चौधरी ने जमीन से लेकर आसमान तक का सफर अपनी मेहनत से ही तय किया है।
मजबूरी में स्टेज पर करती थी डांस :
यहाँ गौर करने वाली बात ये है कि सपना चौधरी मजबूरी में पैसे कमाने के लिए स्टेज पर डांस करती थी, लेकिन अब उनका लाइफस्टाइल काफी हाई प्रोफाइल हो चुका है। इसके इलावा आपको जान कर हैरानी होगी कि सपना चौधरी कभी डांसर बनना ही नहीं चाहती थी, बल्कि वह तो इंस्पेक्टर बनना चाहती थी। मगर घर की खराब आर्थिक परिस्थितियों के कारण उन्हें यह रास्ता चुनना पड़ा। गौरतलब है कि पिता के निधन के बाद अपने घर को संभालने के लिए सपना चौधरी एक डांसर बन गई और स्टेज पर डांस करने लगी। यहाँ तक कि अब तो वह बॉलीवुड फिल्मों वीरे दी वेडिंग और नानू की जानू में भी नजर आ चुकी है।
इस वजह से सपना चौधरी करना चाहती थी आत्मह’त्या :
वैसे सपना चौधरी की जिंदगी में एक समय वो भी आया था, जब वह बुरे कमेंट्स से परेशान हो कर खुद को खत्म करना चाहती थी, लेकिन खुशकिस्मती से सपना चौधरी की जान बच गई। शायद इसलिए क्यूकि सपना चौधरी की किस्मत में एक बड़ी स्टार बनना लिखा था। दरअसल ये साल 2016 की बात है, जब सपना चौधरी पर उनके एक गाने में दलित विरोधी शब्द इस्तेमाल करने का इल्जाम लगाया गया था और गुड़गांव में उनके खिलाफ केस भी दर्ज हुआ था। हालांकि बाद में सब कुछ शांत हो गया और सपना चौधरी भी बच गई। अब अगर हम सपना की शादीशुदा जिंदगी की बात करे तो सपना चौधरी के माँ बनने की खबर छह अक्टूबर को सब के सामने आई थी। फिलहाल तो जब से सपना चौधरी बनी माँ है, तब से उनके फैंस उन्हें खूब सारी बधाईयां और शुभकामनाएं दे रहे है।