30 जून से पहले हो जाएँ सावधान, बदल सकते है बैंकों के ये नियम और खाताधारकों को हो सकता है भारी नुक्सान
Bank Rules Covid : ये तो सब को मालूम है कि देश भर में कोरोना वायरस का जो संकट चल रहा है, उसके कारण बैंक संबंधी कई नियमों में परिवर्तन किए गए थे। जी हां इसी कोरोना संकट के कारण वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने मार्च के महीने में लॉक डाउन का एलान होने के बाद बैंक खाता धारकों को कम बैलेंस में राहत देने की घोषणा की थी। मगर अब 30 जून से पहले सब को सावधान होने की काफी जरूरत पड़ने वाली है और इसकी वजह क्या है, ये तो आपको पूरी जानकारी पढ़ने के बाद ही पता चलेगा।
कोरोना वायरस के संकट के कारण बदले गए थे बैंक के नियम :
दरअसल वित्त मंत्री सीतारमण जी ने चौबीस मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और इस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इस बात की घोषणा की थी कि किसी भी बैंक के बचत खाते में तीन महीनों के लिए न्यूनतम बैलेंस रखना जरूरी नहीं होगा। यहाँ गौर करने वाली बात ये है कि अब वो तीन महीने पूरे हो चुके है, क्यूकि ये घोषणा अप्रैल, मई और जून तक के लिए की गई थी। यानि अब तीस जून के बाद बैंकों के नियम बदल जायेंगे। वही अगर हम कोरोना संकट के दौरान सरकार द्वारा लिए गए फैसले की बात करे तो इसके मुताबिक इन तीन महीनों में खाते में न्यूनतम बैलेंस न रखने पर भी बैंक पेनाल्टी नहीं लगा सकता था। Bank Rules Covid
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इससे पहले मेट्रो शहरों में एसबीआई के बचत खाते में करीब तीन हजार रूपये की न्यूनतम राशि रखना जरूरी था। वही दूसरी तरफ अर्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में दो हजार रूपये रखना जरूरी था। ऐसे में न्यूनतम बैलेंस न रखने की स्थिति में एसबीआई ग्राहकों से पांच से पंद्रह रूपये प्लस टैक्स वसूलता था।
महज तीन महीनों के लिए बैंकों में लागू किए गए थे ये नियम :
गौरतलब है कि सरकार ने एटीएम से कैश निकालने वाले चार्ज से भी राहत दी थी। इस बारे में सीतारमण जी ने कहा था कि डेबिट कार्ड होल्डर्स करीब तीन महीनों के लिए किसी भी बैंक के एटीएम से कैश निकलवा सकते है। यानि ऐसा करने पर उन्हें कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा और इसकी वजह ये भी थी कि कम से कम संख्या में लोग कैश निकलवाने के लिए बैंक शाखाओं में जाएँ।
फिलहाल किसी भी बैंक या वित्त मंत्रालय की तरफ से इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि ये नियम आगे भी जारी रहेगा या नहीं। हालांकि इसमें कोई शक नहीं कि देश की अर्थव्यवस्था अभी भी काफी खराब चल रही है और कोरोना वायरस का संकट भी लगातार बढ़ता जा रहा है। तो ऐसे में इस नियम को आगे बढ़ाने की घोषणा की जाएगी या नहीं ये तो हम नहीं कह सकते है, लेकिन हम ये जरूर कहना चाहते है कि आप 30 जून से पहले ही बैंक के नियम बदलने को लेकर सावधान जरूर हो जाएं।