टेलीविजन

दुनिया को अलविदा कह चुके हैं रामायण के ये कलाकार, किसी की बड़े हादसे तो किसी की कैंसर की वजह से हुई जीवन लीला समाप्त

ये तो सब जानते है कि लॉक डाउन के दौरान दूरदर्शन चैनल पर धारावाहिक रामायण को दोबारा प्रसारित किया गया था और ऐसे में इस धारावाहिक को दर्शकों का भी खूब प्यार मिला था। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि रामायण देखने के बाद लोगों ने इस धारावाहिक के कलाकारों के बारे में इंटरनेट पर जानकारी हासिल करनी शुरू कर दी थी। बहरहाल आज हम आपको रामायण के उन कलाकारों के बारे में बताने जा रहे है, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे। जी हां रामायण के इन कलाकारों की मौत बड़ी दर्दनाक थी, लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि मरने के बाद भी ये कलाकार इस धारावाहिक का खास हिस्सा बने रहेंगे। तो चलिए अब आपको इन कलाकारों के बारे में विस्तार से बताते है।

रामायण के इन कलाकारों की मौ’त थी बड़ी दुखदायक :

इन कलाकारों की मौत

श्याम सुंदर कालानी (सुग्रीव) : बता दे कि रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाने वाले एक्टर श्याम सुंदर कालानी का पिछले साल ही निधन हुआ था, क्यूकि वह काफी समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। तो ऐसे में इस बीमारी के कारण उन्होंने पिछले साल इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बहरहाल श्याम सुंदर कालानी जी ने रामायण के इलावा त्रिमूर्ति, छैला बाबू और हीर राँझा फिल्मों के साथ “जय हनुमान” सीरियल में भी हनुमान जी की भूमिका निभाई थी।

इन कलाकारों की मौत

विजय अरोड़ा (मेघनाद) : गौरतलब है कि रामायण में मेघनाद का किरदार निभाने वाले एक्टर विजय अरोड़ा भी इस दुनिया को अलविदा कह कर जा चुके है। जी हां साल 2007 में पेट में कैंसर की बीमारी के कारण विजय अरोड़ा का निधन हो गया था। हालांकि विजय अरोड़ा अपने करियर में एक सौ दस फिल्मों और करीब पांच सौ सीरियल्स में काम किया कर चुके थे। बहरहाल जब विजय अरोड़ा का निधन हुआ, तब उनकी उम्र बासठ साल थी।

इन कलाकारों की मौत

सुग्रीव से मंथरा तक इन कलाकारों की हो चुकी है मृत्यु :

मुकेश रावल (विभीषण) : बता दे कि रामायण में रावण के भाई विभीषण का किरदार निभाने वाले एक्टर मुकेश रावल की मौत एक्सीडेंट के कारण हुई थी। जी हां साल 2016 में ट्रेन से कट कर मुकेश रावल जी की मौत हुई थी और उनकी मौत काफी दर्दनाक थी। बहरहाल मुकेश रावल जी केवल हिंदी ही नहीं बल्कि गुजराती फिल्मों में भी काफी सक्रिय थे और रामायण में उनकी आदर्शवादी छवि आज भी दर्शकों को बखूबी याद है। अगर खबरों की माने तो जब ये हादसा हुआ था, तब मुकेश जी अपने बेटे की मौत के सदमे से जूझ रहे थे।

इन कलाकारों की मौत

ललिता पवार (मंथरा) : अब अगर हम रामायण में मंथरा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ललिता पवार की बात करे तो हिंदी सिनेमा में आज भी उन्हें बेहतरीन खलनायिका के रूप में याद किया जाता है। जी हां ललिता पवार की बेहतरीन खलनायिका वाली एक्टिंग को देखने के बाद ही रामानंद सागर ने उन्हें मंथरा का रोल ऑफर किया था और उनके इस किरदार को खूब पसंद भी किया गया था। हालांकि ललिता पवार को मुँह का कैंसर हो गया था, जिसके कारण चौबीस फरवरी 1998 को उनका निधन हो गया था।

इन कलाकारों की मौत

तो रामायण के इन कलाकारों की मौत बड़ी दुखदायक थी, लेकिन फिर भी रामायण में इनके द्वारा निभाएं गए किरदार को दर्शक आज भी याद करते है।

यह भी पढ़ें : रामानंद सागर की रामायण बनने में खर्च हुए थे इतने करोड़ रुपए, और उस समय शो की टोटल कमाई थी इतनी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button