कपिल शर्मा की मां को घर में टिकने नहीं देतीं पत्नी गिन्नी चतरथ, कपिल की माँ ने शो में कही अपने दिल की बात
ये तो सब जानते है कि कपिल शर्मा की मां अक्सर दर्शकों के बीच शो का लुफ्त उठाते हुए नजर आती है, लेकिन इस बारे में कपिल की मां का कहना है कि उनकी बहू गिन्नी उन्हें घर में टिकने नहीं देती और ऐसे में इच्छा न होने के बावजूद भी उन्हें शो में आना ही पड़ता है। दरअसल कपिल शर्मा शो के आने वाले एपिसोड में आपको शो के गेस्ट और कपिल की मां के बीच काफी दिलचस्प तरीके से बातचीत होते हुए नजर आयेगी। इस दौरान कपिल की मां ने बताया कि उनकी बहू रोज उनके लिए सूट निकाल कर रख देती है और ऐसे में उन्हें शो पर आना ही पड़ता है।
कपिल शर्मा की मां ने बताया सच :
गौरतलब है कि कपिल शर्मा शो के आने वाले एपिसोड में अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा सिंह अपनी फिल्म बॉब बिस्वास का प्रमोशन करने के लिए आयेंगे और शूटिंग के दौरान कपिल शर्मा ने दर्शकों के बीच बैठी अपनी मां से भी बातचीत की। जी हां अभिषेक और चित्रांगदा से अपनी मां का परिचय करवाते हुए कपिल ने कहा कि वह उन्हें हमेशा शादी करने के लिए कहती रहती थी, लेकिन अब जब वह शादीशुदा है तो उनकी मां अपनी बहू के साथ घर नहीं बैठती।
कपिल की मां ने कहा घर में बैठने नहीं देती बहू :
बहरहाल कपिल की बात सुन कर उनकी मां ने कहा कि वह क्या करे, उनकी बहू उन्हें घर में बैठने नहीं देती और उनकी यह बात सुन कर हर कोई हंसने लगता है। इसके बाद कपिल की मां कहती है कि उनकी बहू उन्हें जल्दी शो पर जाने के लिए कहती है और सूट भी निकाल कर रख देती है। ऐसे में कपिल की मां की बात सुन कर वहां मौजूद कोई भी व्यक्ति अपनी हंसी नहीं रोक पाता। इसके बाद कपिल ने यह भी बताया कि उनकी मां सूरत में कौन बनेगा करोड़पति 13 की शूटिंग के दौरान उनके साथ थी और तब अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा था कि कपिल को जन्म देने से पहले उन्होंने क्या खाया था, तो इस पर कपिल की मां ने बड़े लाजवाब तरीके से जवाब दिया कि दाल फुल्का खिलाया था।
कॉलेज के दिनों से एक दूसरे को जानते है कपिल और गिन्नी :
वैसे यहां गौर करने वाली बात ये है कि कपिल और गिन्नी कॉलेज के दिनों से एक दूसरे को जानते है, लेकिन फिर काम के सिलसिले में उन्हें एक दूसरे से दूर होना पड़ा, मगर किस्मत ने उन्हें दोबारा मिला दिया। बता दे कि दो साल पहले दिसंबर के महीने में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे और अब इनके दो बच्चे भी है।