टीवी पर सालों राज कर चुका है CID, जानिए इसके एक्टर्स को मिलती थी कितनी फीस
अगर हम नब्बे के दशक के सबसे प्रसिद्ध और सालों साल तक चलने वाले शो की बात करे तो उसमें सीआईडी शो का नाम जरूर शामिल होता है। जी हां सीआईडी शो ने कई सालों तक दर्शकों का मनोरंजन किया है और थ्रिलर तथा क्राइम से भरे इस शो ने करीब बाइस सालों तक दर्शकों को एंटरटेन किया है। मगर क्या आप जानते है कि सीआईडी शो के एक्टर्स की फीस कितनी थी और इस शो के दौरान उन्होंने कितनी कमाई की है। तो चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते है।
सीआईडी शो के एक्टर्स की फीस थी इतनी :
एसीपी प्रद्युम्न : सबसे पहले हम शो के मुख्य किरदार एसीपी प्रद्युम्न की बात करते है, जो शो में अपने दमदार अंदाज के लिए बखूबी जाने जाते रहे है। बता दे कि एसीपी प्रद्युम्न यानि शिवाजी साटम हर एपिसोड के लिए करीब एक लाख रुपए की फीस लेते थे।
इंस्पेक्टर दया : अब अगर हम शो के दूसरे मुख्य किरदार की बात करे तो उसमें इंस्पेक्टर दया का नाम जरूर शामिल होता है। जो शो में दरवाजा तोड़ने में काफी माहिर थे और दयानंद शेट्टी एक एपिसोड के लिए करीब अस्सी हज़ार से एक लाख तक की फीस चार्ज करते थे।
इंस्पेक्टर अभिजीत : गौरतलब है कि इंस्पेक्टर अभिजीत यानि आदित्य श्रीवास्तव कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके है और इस शो में वह अस्सी हज़ार से करीब एक लाख तक की फीस चार्ज करते थे।
एक एपिसोड के लिए इतने रूपये करते थे चार्ज :
डॉक्टर तारिका : बता दे कि डॉक्टर तारिका शो में इंस्पेक्टर अभिजीत के क्रश के रूप में दिखाई गई थी और शो में उनका किरदार भी काफी अहम था। बहरहाल डॉक्टर तारिका यानि एक्ट्रेस श्रद्धा मसूले एक एपिसोड के लिए करीब चालीस हज़ार की फीस लेती थी।
फ्रेडरिक्स : गौरतलब है कि इस शो में फ्रेडरिक्स यानि फ्रेडी का किरदार काफी मजाकिया अंदाज में दिखाया गया था और दर्शकों को भी यह किरदार काफी पसंद आता था। बहरहाल एक्टर दिनेश फडनिस यानि फ्रेडी एक एपिसोड के लिए करीब सत्तर से अस्सी हज़ार रुपए चार्ज करते थे।
डॉक्टर सालुंके : बता दे कि डॉक्टर सालुंके इस शो के मुख्य किरदारों में से एक थे और वह कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके है। बहरहाल डॉक्टर सालुंके मतलब एक्टर नरेंद्र गुप्ता शो में एक एपिसोड के लिए चालीस हज़ार रुपए की फीस चार्ज करते थे।
वैसे तो सीआईडी शो के सभी एक्टर्स को दर्शक बखूबी जानते और पहचानते है, लेकिन सीआईडी शो के एक्टर्स की फीस कितनी थी, इस बारे में काफी कम लोग ही जानते थे। तो हम उम्मीद करते है कि आपको ये जानकारी जरूर पसंद आई होगी। इस बारे में हमें अपनी राय जरूर दीजियेगा।