इन्हे कुंवारी समझने की गलती मत करना जनाब तलाकशुदा हैं ये टीवी एक्ट्रेस, एक ने तो की है इसी साल शादी
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री इस समय की सबसे बड़ी इंडस्ट्री में से एक है, आये दिन हमें बॉलीवुड सितारों से जुडी कोई न कोई खबर सोशल मीडिया ओर देखने को मिल जाती है. बहुत से लोग ऐसे है जो बॉलीवुड से पूरा अपडेट रहना चाहते है, और बॉलीवुड से जुडी हर जानकारियां अपने पास रखना चाहते है। इसलिए दोस्तों बॉलीवुड से जुडी हर जानकारी के लिए जुड़े रहे आप हमारे इस वेब पोर्टल के साथ. जैसा के हम सभी जानते है की बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में अफेयर और ब्रेकअप एक आम बात है।
बॉलीवुड और टीवी जगत की कई अभिनेत्रियाँ ऐसी हैं, जिनकी उम्र निकलती जा रही हैं वह शादी करने का नाम नहीं ले रही हैं. लेकिन उसी लिस्ट में कई ऐसी भी अभिनेत्रियाँ शामिल हैं, जिनकी तो शादी हो गयी लेकिन फिर कुछ समय बाद उनका तलाक हो गया। हम उन्हें भी आज कुंवारी समझते हैं लेकिन असल में वह तलाकशुदा एक्ट्रेस हैं। इसलिए आज हम आपको 5 ऐसी हसीनाओं से मिलाने वाले हैं, जिसे तो हम समझते हैं कुंवारी लेकिन वह तलाकशुदा हैं लेकिन दूसरा वाला दोबारा शादी कर ली हैं।
1.दीपिका कक्कड़
यह टीवी की जानी मानी अभिनेत्री है, इनके पति रौनक ने दीपिका को 2009 में तलाक दिया था| पूरे 9 साल बाद इन्होने शोएब इब्राहिम से इसी साल शादी कर अपनी ज़िन्दगी दोबारा शुरू की हैं।
2.वैष्णवी धनराज
टीवी की सबसे खूबसूरत अदाकारा वैष्णवी धनराज ने साल 2012 में अभिनेता नितिन सहरावत से शादी की थी. लेकिन किसी मदभेद के कारण इनका रिश्ता तलाक में बदल गया।
3.मुस्कान मिहानी
मुस्कान टीवी की खुबसूरत अभिनेत्रियो में से एक है, अपनी खूबसूरती से लोगो को अपनी और आकर्षित करने वाली अभिनेत्री मुस्कान भी तलाकशुदा है इन्होने बिजनेसमैन तुषाल सोभनी से शादी की थी।
5.काम्या पंजाबी
काम्या टीवी जगत की जानी मानी अभिनेत्री है, यह फ़िलहाल टीवी सीरियल ‘शक्ति-अस्तित्व के एहसास की’ में नज़र आ रही हैं. लेकिन असल लाइफ में काम्या भी तलाकशुदा है उनके पति का नाम बंटी नेगी था।
5.स्नेहा वाघ
स्नेहा ने टीवी के कई शो में काम किया है, ये भी टीवी जगत की जानी मानी अभिनेत्री में से एक हैं. टीवी सीरियल ‘वीर की अदरस.. विरा’ से हर घर में जानी गयी. लेकिन इन्हे भी अभिनेता अविष्कर दारवेकर ने तलाक दे दिया।