मथुरा-वृंदावन में रात में सभी मंदिर बंद होने के बाद इन जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान
मथुरा-वृदांवन में अधिकतर मंदिर रात में 8:30 से 9:30 के बाद बंद हो जाते हैं। ऐसे में यहां घूमने आए लोगों के पास रात में करने के लिए कुछ नहीं होता। लोग समझ नहीं पाते कि आखिर वह यहां रात में क्या करें। क्योंकि इतनी दूर वह घूमने आए हैं, तो खाली नहीं बैठ सकते। इसलिए, ऐसे लोग जिन्हें रात में घूमना पसंद है, उनके लिए हम कुछ खास जगहों की लिस्ट लेकर आए हैं। यहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ रात में मस्ती करने जा सकते हैं।
मथुरा-वृंदावन घाट :
यहां रात में आपको कई घाट मिलेंगे जो रात 9 बजे के बाद खुले रहते हैं। मथुरा के 25 घाटों में से एक प्रमुख घाट विश्राम घाट में भी आप देर शाम तक समय बिता सकते हैं। यह जगह आपको सुकून का अहसास देगी, क्योंकि यहां आपको ज्यादा लोग नहीं मिलेंगे।
अगर सभी मंदिर बंद हो गए हैं, तो आप यहां वक्त बिताने के लिए आ सकते हैं। हालांकि 8 बजे के बाद आपको यहां बोटिंग करने का मौका नहीं मिलेगा। लेकिन आप घाट किनारे सीढ़ियों पर बैठकर ठंडी हवा का आनंद उठा सकते हैं। यह मथुरा में घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।
पोतरा कुंड, मथुरा :
रात 8 बजे के बाद अगर आप मथुरा में कहीं जाना चाहते हैं, तो पोतरा कुंड आ सकते हैं। यह मथुरा के चार कुंडों में से एक है। माना जाता है कि इस जल कुंड में बचपन में भगवान कृष्ण के बच्चे के कपड़े धोए गए थे। हर शाम कुंड पर होता है लाइट और वाटर शो भी होता है। शाम के समय कुंड पर भगवान के भजनों के साथ लाइट और वाटर शो का आयोजन होता है।
मथुरा-वृंदावन मार्केट :
अगर आप मंदिर दर्शन के बाद किसी चहल-पहल भरी जगह पर जाना चाहते हैं, तो यहां के मथुरा के लोकल मार्केट में घूमने जाएं। यहां घूमने में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी। सबसे खास बात यह है कि यहां जाने के लिए कोई एंट्री फीस भी नहीं है। इसलिए अगर आप मथुरा-वृंदावन जा रहे हैं और रात में 9 बजे के बाद होटल जाने की बजाय थोड़ा घूमना चाहते हैं, तो मार्केट में घूमें और यहां के स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ उठाएं।