
फैमिली के साथ घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये 9 खूबसूरत जगह आपको जरूर देखनी चाहिए, बजट में भी है किफायती
Best Places For Family Trip In India : इसमें कोई शक नहीं कि जब भी बच्चों और बड़ों के वैकेशन शुरू होते है, तो वे अक्सर बाहर जाने का प्लान जरूर बनाते है। मगर ऐसे में अगर कोई अच्छी जगह न मिले तो घूमने का प्लान खराब भी हो सकता है। इसलिए अगर आप सच में परिवार के साथ घूमने जाना चाहते है तो इन जगहों पर जा सकते है। तो चलिए आपको इन जगहों के बारे में विस्तार से बताते है।
Best Places For Family Trip In India
परिवार के साथ घूमने के लिए जरूर जाएं इन जगहों पर :
ऋषिकेश : बता दे कि अगर आप दिल्ली या उसके आस पास के इलाकों में घूमने के लिए जाना चाहते है तो आपको ऋषिकेश जरूर जाना चाहिए और ये जगह बच्चों को भी काफी पसंद है। जी हां यह दिल्ली से महज दो सौ तीस किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। तो आप वीकेंड पर भी यहां घूमने का प्लान बना सकते है।

जयपुर : बता दे दिल्ली और हरियाणा में रहने वालों के लिए यह बेहतरीन जगह है और यहां देखने के लिए हवा महल, आमेर फोर्ट, सिटी पैलेस आदि जैसी कई बेहतरीन जगहें है।

बांधवगढ़ राष्ट्रीय पार्क : अगर आपके बच्चे जानवरों से प्यार करते है तो आप उनके साथ घूमने के लिए बांधवगढ़ राष्ट्रीय पार्क भी जा सकते है। जी हां यह जगह मध्य प्रदेश में है और यहां सर्दियों के मौसम में घूमने में बड़ा मजा आता है। इसके इलावा यहां जंगल सफारी का मजा भी लिया जा सकता है।

मुन्नार : बता दे कि यह दक्षिण भारत की तरफ स्थित है और यहां हर तरफ हरियाली तथा समुद्री तट है, जो आपको और आपके परिवार को जरूर पसंद आयेंगे। इसके इलावा आप बर्ड वॉचिंग के साथ साथ बोटिंग भी कर सकते है। बहरहाल यहां देखने के लिए सेवनमलाई, पल्लीवसल और फोटो पॉइंट जैसे प्रसिद्ध चाय बागान भी मौजूद है।

उदयपुर : आप अपने परिवार के साथ झीलों की नगरी उदयपुर भी घूमने जा सकते है और मध्यकालीन फोर्ट के इलावा आप यहां बोटिंग भी कर सकते है। इसके इलावा बड़ा महल, नेहरू गार्डन, भारतीय लोक कला म्यूजियम और अंबराई घाट जैसी कई प्रसिद्ध जगहें है।

बच्चों को जरूर पसंद आएंगी ये जगहें :

महाबलेश्वर : बता दे कि अगर आप महाराष्ट्र में किसी खास जगह पर घूमने के लिए जाना चाहते है तो महाबलेश्वर जा सकते है और सर्दियों में घूमने के लिए तो यह एक बेहतरीन जगह है। यहां तक कि वीकेंड में इस जगह पर लोग पिकनिक मनाने के लिए भी आते है।

ऊटी : बता दे कि ऊटी को वादियों की रानी भी कहा जाता है और यहां रोज गार्डन के इलावा कलहट्टी झरना और सुई रॉक व्यू पॉइंट के साथ साथ टॉय ट्रेन की सवारी भी की जा सकती है। जी हां ये सवारी बच्चों को भी काफी पसंद आती है।

मसूरी : गौरतलब है कि उत्तराखंड में घूमने के लिए मसूरी एक खास जगह है और क्वीन ऑफ हिल्स के नाम से प्रसिद्ध इस जगह पर केम्प्टी फॉल्स और लाल टिब्बा जैसी कई खूबसूरत जगहें भी है। वही अगर आप दिल्ली, पंजाब या हरियाणा में रहते है तो आप वीकेंड पर भी यहां घूमने के लिए जा सकते है।

ओडिशा : अगर आप बीचेज, रिजर्व्स, मंदिर और मयूजिम जैसी जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे है तो आपको ओडिशा जाना चाहिए। यहां आप चांदीपुर और बालेश्वर समुद्र तट पर घूमने के साथ साथ पवित्र जगह पुरी में भी घूमने के लिए जा सकते है। बहरहाल अगर आप परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे है तो इन नौ जगहों पर जरूर जाएं।