
अगर हम बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ी अमिताभ बच्चन और रेखा की बात करे तो इन दोनों के अफेयर के चर्चे आज भी कही न कही सुलगते हुए सुनने और पढ़ने को मिल ही जाते है। हालांकि सत्तर के दशक में तो इन दोनों की जोड़ी पूरे बॉलीवुड में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध मानी जाती थी, लेकिन वर्तमान समय में ये दोनों एक दूसरे से बात करने से भी कतराते है। बता दे कि अमिताभ रेखा के अफेयर को लेकर जया बच्चन ने भी काफी बड़ी बात कही थी और आज हम आपको उसी बात से रूबरू करवाना चाहते है।
अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर के बाद अकेली पड़ गई थी जया बच्चन :
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन और रेखा का अफेयर फिल्म दो अनजाने के सेट पर शुरू हुआ था और तब अमिताभ शादीशुदा थे। मगर फिर भी रेखा की खूबसूरती देख कर उनका मन फिसल गया और धीरे धीरे इन दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी। ऐसे में जया बच्चन एकदम अकेली पड़ गई थी, क्यूकि उस दौरान हर कोई रेखा और अमिताभ के प्यार के बारे में ही जानना चाहता था। हालांकि एक पुराने इंटरव्यू में जया ने अपने पति का सपोर्ट करते हुए कहा था कि उन्होंने एक अच्छे इंसान से ही शादी की है और उनके पति एक अच्छे इंसान है।
जया बच्चन ने मुस्कुरा कर कही थी ये बात :
इसके साथ ही जया बच्चन ने ये भी कहा था कि वह एक ऐसे परिवार से जुडी हुई है, जहाँ रिश्ते निभाने में यकीन रखा जाता है और आपको किसी भी बात को लेकर ज्यादा पोसेसिव नहीं होना चाहिए। इसके इलावा जया ने मुस्कुरा कर ये भी कहा था कि अगर वो मुझे छोड़ कर चला गया, तो वो मेरा कभी था ही नहीं। बता दे कि जब जया बच्चन से पूछा गया कि क्या अपने पति के अफेयर की बात सुन कर आप परेशान हुई थी, तो उन्होंने कहा कि हम इंसान है और हर चीज पर रिएक्ट भी करते है। ऐसे में अगर इंसान नकारात्मक बोल सकता है और तो हम सकारात्मक भी बोल सकते है।
जब जया बच्चन ने कहा था कि आज कल वो कही और है :
फिर जब अमिताभ रेखा के अफेयर को लेकर जया से पूछा गया कि क्या इस बात में कोई सच्चाई है या नहीं, तो इस सवाल के जवाब में जया ने कहा कि ये सच ही होगा, क्यूकि वो आज कल कही और है। इसके बाद जया ने कहा कि दर्शक उन दोनों को कपल के रूप में काफी पसंद करते है और अमिताभ का नाम इससे पहले भी उनकी कई को स्टार्स के साथ जोड़ा गया है। यानि अगर हम सब के साथ उनका नाम जुड़ना सच होता, तो शायद हमारी जिंदगी नर्क बन जाती।
अपने वैवाहिक जीवन को बड़ी बखूबी से संभाला जया बच्चन ने :
यहाँ तक कि जया बच्चन ने ये भी कहा था कि अगर वो दोनों दोबारा साथ में काम भी करना चाहते है, तो इससे उन्हें कोई दिक्क्त नहीं होगी। फिलहाल तो ये कहना गलत नहीं होगा कि जया बच्चन ने बड़ी बखूबी से अपने हर रिश्ते को संभाल कर रखा है और वो हर रिश्ते का सम्मान भी करती है।