अध्यात्मव्रत और त्यौहार

नवरात्रि में शुभ माने जाते हैं ये काम और इन कामों से करें परहेज

Navaratri 2019 : जैसा कि आप अच्छी तरह जानते हैं कि नवरात्र शुरू हो चुके हैं और नवरात्रों के पावन दिनों में मां के नौ रूपों की पूजा की जाती है। लोग माता रानी को प्रसन्न करने के लिए व्रत और पूजा पाठ करते है। वे चाहते हैं कि माता रानी उनसे खुश हुए और घर में सुख शांति बनी रहे। लेकिन आपको बता देंगे नवरात्रों में कुछ काम करने शुभ माने जाते हैं और कुछ काम अशुभ। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि नवरात्रों में कौन से ऐसे काम है जिनको करने से बचना चाहिए ताकि माता रानी आप से नाराज ना हो।

Navaratri 2019 in India Began on Sunday 29 September.

Navaratri 2019 Ends on Monday 7 October.

(Note : Dates may vary)

नवरात्रि के दौरान किए जाने वाले शुभ काम :

Navaratri 2019

जो महिलाएं माता रानी के लिए व्रत रखते हैं उनको सुबह स्नान करके पूजा पाठ अवश्य करना चाहिए। ताकि माता रानी उनसे प्रश्न हो और उनके घर में सुख शांति बनी रहे।
नवरात्रों के दौरान सोना चांदी कपड़े और बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है इसलिए आप नवरात्रों के दौरान कम से कम सोने चांदी की एक चीज जरूर खरीद ले जो कि आपके लिए काफी शुभ रहेगी।
जब भी आप माता रानी की पूजा करना बैठे तो लाल या पीले रंग के कपड़े पहने।
अगर आप किसी नए भवन या इमारत की नींव रखने जा रहे हैं तो नवरात्रों के दौरान माता रानी की पूजा करके आप बेहिचक अपने मकान का निर्माण कार्य शुरू कर सकते है क्योंकि नवरात्रों के दौरान नीव रखना काफी शुभ माना गया है।

अगर हम विष्णु पुराण के मुताबिक बात करें तो हमें नवरात्रों के दौरान किसी भी गरीब या ब्राह्मण को अन्न जल के लिए मना नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे मां दुर्गा खुश होती है इसलिए गरीब या किसी ब्राह्मण कोअपनी इच्छा अनुसार दान अवश्य दें जो कि आपके लिए काफी शुभ रहेगा।
नवरात्रों में नौकरी यह काम सफाई करें अगर आपके घर में गंदगी रहती है तो आपको साफ सफाई पर विशेष देना चाहिए और नवरात्रों में जहां पर पूजा पाठ कर देते हैं वहां की सफाई तो अवश्य करे।

नवरात्रि के दौरान न करे ये काम : Navaratri 2019

Navaratri 2019

नवरात्रों के निवारण हमेशा शाकाहारी भोजन का सेवन करें इस दौरान कोई भी मांस मदिरा का सेवन ना करें क्योंकि शास्त्र के अनुसार ऐसा करना काफी गलत बताया गया है।

मां दुर्गा की इन दिनों में आप नीले या काले रंग के कपड़े बिल्कुल बिना क्योंकि शास्त्रों के अनुसार काला रंग नवरात्रि के दौरान काफी अशुभ बताया गया है आप चाहे तो नीले या लाल रंग के कपड़े पहन सकते हैं और पूजा करते समय गले में लाल चुनरी अवश्य रखें।

नवरात्रि के दिनों में हमें नाखून और बाल नहीं कटवाने चाहिए जो लोग माता रानी के व्रत रखे हुए हैं उनके लिए तो बिल्कुल वर्जित है इसलिए इस बात का ध्यान रखे।

महिलाओं के लिए विशेष बातें : Navaratri 2019

  • जो महिलाएं नवरात्रि के व्रत किए हुए हैं उनको दिन में कदापि नहीं सोना चाहिए।
  • वह अपना खाली समय माता के पूजन में लगाएं।
  • शास्त्रों के अनुसार बताया गया है कि जो महिलाएं व्रत के दौरान दिन में सोती है उनको स्वास्थ्य
  • संबंधित विकार होने का खतरा रहता है।
  • जो महिलाएं मासिक धर्म से गुजर रही हैं उनको पूजा पाठ नहीं करना चाहिए क्योंकि मासिक धर्म के दौरान पूजा करना वर्जित माना गया है।

यह भी पढ़े : नवरात्री के किसी भी दिन कर ले यह 5 काम, चमक जाएगा आपका भाग्य

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button