हमारे सभ्य समाज से दूर एक ऐसा भी समाज है जिन्हे हम किन्नर कहते है। हमारे सामाजिक दायरे से दूर इन्हे हमारे समाज वाले काफी गंदी नजरो से देखते है। हमारे समाज में मर्द और स्त्री के इलावा एक और जाती भी पायी जाती है जिनसे हमारा समाज काफी घृणा भी करता है। ये जाती किन्नरों की होती है जोकि महिला और पुरुष दोनों के लिए ही समावेश के बराबर है। लेकिन यदि हिंदू धर्म के शास्त्रों का अध्यन करें तो किन्नरों को इस धर्म में बेहद महत्वपूर्ण बताया गया है।कहा जाता है कि किन्नर की दुआ और बदुआ का मानव जीवन पर काफी गहरा असर पड़ता है। शायद यही वजह है जो किन्नर शुभ मौकों पर नाच गा कर दुआएं देते हैं और बदले में मिले हुए पैसों से अपना घर चलाते हैं।
किन्नर को कभी दुखी नहीं करना चाहिए क्यूंकि उसकी बदुआ हमारी हंसी खेती जिंदगी उजाड़ सकती है। इसलिए आज हम आपको ऐसी तीन चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आप भूल से भी किसी किन्नर को दान ना दें वरना आपको पछताना पड़ सकता है।आपको बता दें कि किन्नरों को किया गया दान बेहद शुभ साबित होता है। इसलिए जब भी कोई किन्नर आपके घर कुछ मांगने आये तो उसको खाली हाथ वापिस ना लौटाएं। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको गरीबी, तंगहाली और दुखों का सामना करना पड़ सकता है। तो आईये जानते हैं वह कौन सी चीज़ें हैं जिन्हें आपको भूल से भी किसी किन्नर को दान में नहीं देना है..
झाड़ू न करें दान :
झाड़ू घर की साफ सफाई करने के लिए काम आटा है। इसके इलावा हिंदू धर्म में झाड़ू का विशेष स्थान है। यह लक्ष्मी माँ को काफी प्रिय होता है इसलिए लक्ष्मी पूजन के दौरान झाड़ू दान किया जाता है। परन्तु यदि आप किसी किन्नर को झाड़ू दान करते हैं तो लक्ष्मी माँ आपसे नाराज हो जाएँगी और आपके घर में पैसों की कमी बनी रहेगी।
स्टील के बर्तन :
स्टील के बर्तन इस मॉडर्न समय में एक अहम जरूरत बन चुके हैं। हर घर में स्टील के बर्तन पाए जाते हैं। कुछ लोग बर्तन दान करने का शौंक रखते हैं। लेकिन आपको बता दें कि किन्नरों को स्टील के बर्तन दान करने से आपके घर में क्लेश का माहोल बना रह सकता है। इससे आपके घर की सुख शांति ख़तम हो सकती है और घर के चारों ओर दुखों के बादल मंडरा सकते हैं।
फटे पुराने कपडे :
हिंदू धर्म में दान करना बहुत उच्च माना गया है। कहते हैं कि दान करने से देवी देवताओं को प्रसन्न किया जा सकता है और घर में खुशियाँ प्राप्त की जा सकती हैं। अक्सर लोग घर में आये किन्नर को कपडे दान करते हैं। लेकिन बता दें कि आप भूल से भी किसी किन्नर को फटे या पुराने कपडे दान ना करें इससे आपके घर में दरिद्रता का वास हो सकता है। यदि आप इन कपड़ों को दान करना ही चाहते हैं तो किसी गरीब व्यक्ति को कर दें जिसके वह काम भी आ पाएं।
यह भी पढ़ें : आखिर किन कारणों से होता है किन्नरों का जन्म, यदि आपने भी इन 3 बातों का ध्यान नहीं रखा तो आपके घर भी जन्मेगा