मंदिरों की नगरी कहलाया जाने वाला मथुरा एक ऐसा शहर है जहाँ हर दूसरी गली में भगवान श्री कृष्ण को समर्पित मंदिर है. कहा जाता है कि हर मनुष्य को अपने जीवन में कम से कम एक बार मथुरा के मंदिरों के दर्शन आवश्य करने चाहिए. इससे उनकी हर मनोकामना पूर्ण हो सकती है साथ ही भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद उन पर सदैव के लिए बना रहता है. मथुरा में मंदिरों की भरमार है ऐसे में हर मंदिर के दर्शन एक ही बार में कर पाना काफी कठिन कार्य है. इसलिए आज के इस ख़ास लेख में हम आपको मथुरा के कुछ ऐसे मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहाँ पर बिना दर्शन किए लौटने पर आपकी यात्रा को व्यर्थ माना जाएगा.
श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर :
मथुरा के नाम से आप समझ ही गए होंगे कि यह शहर भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित किया गया है. ऐसे में यदि आप मथुरा जाते हैं और बिना कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के दर्शन किए लौट आते हैं तो आपकी पूरी यात्रा को व्यस्र्थ माना जाता है. श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर भगवान कृष्ण का जन्म स्थान है. यह मंदिर काफी विशाल है और इसकी सुन्दरता हर किसी का मन मोह लेती है. यदि आप कभी मथुरा जाए तो कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के दर्शन आवश्य कीजियेगा.
द्वारिकाधीश मंदिर : Famous Temples In Mathura
मथुरा में श्री कृष्ण जन्म भूमि मंदिर के बाद दूसरा अहम मंदिर द्वारिका धीश मंदिर माना जाता है. यह भव्य मंदिर श्री कृष्ण और राधा की सुंदर मूर्तियों से सजाया गया है. यहाँ की चित्रकारी, कला और नक्काशी सच में काबिल-ए-तारीफ़ है. हर साल लाखों पर्यटक इस मंदिर के दर्शन करने आते हैं. यदि आप कभी मथुरा जाते हैं तो इस मंदिर के दर्शन आवश्य करें.
मथुरा का केशवदेव मंदिर :
श्री कृष्ण जन्म भूमि से कुछ ही दूसरी पर स्तिथ मंदिर को केशवदेव मंदिर के नाम से जाना जाता है. इस मंदिर को बनाने के पीछे कईं कहानियां प्रचलित है. मान्यता के अनुसार यहाँ जब औरंगजेब का शासन था तो मंदिर को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया था और इसकी जगह यहाँ ईदगाह का निर्माण करवा दिया गया था. लेकिन समय बीतने के बाद ब्रिटिश युग के दौरान बनारस के एक राजा ने इस मंदिर का पुन: निर्माण करवाया था.
मथुरा का बिड़ला मंदिर : Famous Temples In Mathura
मथुरा यात्रा के दौरान आप बिड़ला मंदिर के दर्शन करना ना भूलें. इस मंदिर में भगवान कृष्ण की एक ऐसी मूर्ति है, जिसमे भगवान कृष्ण शंख और सुदर्शन चक्र लिए हुए है. इस मंदिर में आप सीताराम और लक्ष्मी नारायण जी के भी दर्शन कर सकते हैं. यहाँ की सुंदर कलाकृति और चित्रकारी आपकी यात्रा को यादगार बना देंगे.