हम अपने जीवन काल में कभी ना कभी मंदिर तो जरूर जाते हैं लेकिन हम कई बार ऐसी गलतियां कर जाते हैं जो मंदिर जाने से पहले नहीं करनी चाहिए। हर मनुष्य मंदिर को भगवान का घर मानता है। सब अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए मंदिर में जाते हैं। सभी मंदिर में जाकर भगवान से मन्नत मांगते हैं ताकि उनके जीवन में कभी कोई समस्या ना आए और उनकी मनोकामना पूर्ण हो। Mandir Jane Ke Faayde
वैसे तो हम किसी भी समय मंदिर में जा सकते हैं लेकिन मंदिर में जाने के नियम होते हैं इसलिए हमें मंदिर में जाने से पहले नियमों का पालन जरूर करना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको मन्दिर में जाने के नियम बताएंगे जिनको जानकर आप मंदिर जाने से पहले कभी कोई गलती नहीं करेंगे और श्रद्धा पूर्वक मंदिर जाएंगे।
स्नान करना :
स्नान करना हमारी सेहत के लिए बहुत लाभदायक होता है। प्रतिदिन स्नान अवश्य करना चाहिए अगर आप मंदिर जाते हैं तो इस बात का ख्याल अवसर की मंदिर जाने से पहले स्नान अवश्य करें। स्नान करने से हमारा शरीर शुद्ध होता है और शरीर में फुर्ती आती है अगर हम स्नान करके मंदिर जाएंगे तो हमारा मन खुश होगा।
साफ कपडे पहनना :
जैसा कि हमने आपको बताया कि मंदिर में जाने से पहले स्नान करना जरूरी है इसी प्रकार अगर आप मंदिर जाते हैं तो आपको साफ सुथरे कपड़े पहनना भी जरूरी है ऐसा करना ना सिर्फ आपके मन को शांति देगा बल्कि अगर आप को कोई देखेगा तो उस पर भी पॉजिटिव प्रभाव पड़ेगा और आपको कोई घर्णा की दृष्टि से भी नहीं देखेगा क्योंकि अगर आप मैले कपड़े में जाओगे तो दूसरों का आप पर बुरा प्रभाव देखने को मिलेगा। मंदिर में हमेशा ढीले कपड़े पहन कर जाएं ताकि उठते बैठते वक्त आपको दिक्कत ना हो और आप आराम से पूजा कर पाए।
Mandir Jane Ke Faayde
प्रसाद जरुर लेकर जाए :
सभी धर्मों के अपने-अपने मान्यताएं हैं अगर हम मंदिर जाते हैं तो प्रसाद जरूर लेकर जाते हैं वैसे तो भगवान को भोग के रूप में कुछ भी प्रसाद चढ़ा सकते हैं, हर मंदिर में जाने के नियम होते है लेकिन अलग-अलग मंदिरों की मान्यताओं के अनुसार वहां पर प्रसाद ले जाना जरूरी है ऐसा करना आपके मन को शांति देगा। मंदिर के आसपास की दुकानों से प्रसाद खरीद सकते है। मंदिरों के पास बहुत सी दुकान होती हैं ताकि आपको प्रसाद खरीदने में कोई परेशानी ना हो।
जुते चप्पल बाहर निकले :
मंदिर जाने से पहले जूते चप्पल निकालना जरूरी है क्योंकि यह आपका भगवान के प्रति आदर दिखाने का एक तरीका है मंदिर के बाहर जूते चप्पल रखने के लिए एक अलग से स्थान होता है कई मंदिरों में फर्श मार्बल का होता है इसलिए मुझे निकलना भी जरूरी है ताकि आप फिसल कर गिर ना जाए इसलिए सभी मंदिर जाए तो अपने जूते चप्पल बाहर निकाल दें ताकि मंदिर के अंदर कोई गंदगी ना फैले। इस प्रकार के नियमो से लोगों की भगवान के प्रति आस्था बनी रहती है।
हाथ जोड़कर नमन करना :
जब भी आप भगवान की मूर्ति देखे तो उनके सामने शिश झुका कर नमन अवश्य करें क्योंकि ऐसा करने से आपके मन को शांति मिलेगी और भगवान के प्रति आपकी आस्था बनी रहेगी।
हाथ जोड़कर भगवान को नमन करने से आपके शरीर में पॉजिटिव और जा का निर्माण होता है और जिससे आपका दिमाग भी संतुष्ट हो जाता है। Mandir Jane Ke Faayde
धुम्रपान न करे :
मंदिर एक पवित्र जगह होती है वहां का वातावरण एकदम शुद्ध और शांत होता है अगर आप वहां पर धूम्रपान करते हैं तो ऐसा करना मंदिर के नियमो के खिलाफ होगा।
इसलिए धुम्रपान न कर वहां पर भगवान की भगती में ध्यान दे।
दान अवश्य करे :
हर मंदिर में आपको दान पात्र अवश्य देखने को मिलेगा। जब भी आप मन्दिर जाए तो अपने सामर्थ्य के अनुसार दान अवश्य करे। दान में दिया हुआ पैसा गरीब और जरुरतमन्द लोगो को भलाई में काम आता है। ऐसा करने से भगवान खुश होते है और आपकी मनोकामना पूर्ण होती है। क्यूंकि पुन्य करने से हमारे सारे पाप नष्ठ होते है। इसलिए मंदिर के नियम के अनुसार पालन करे।
यह भी पढ़े : भारत के 5 अनोखे मंदिर जहाँ से नही लौटा कोई भी खाली हाथ, यहाँ होती है हर मुराद पूरी