अध्यात्मधर्म-कर्म

इस तरह से जाने आप पिछले जन्म में क्या थे, ज्योतिष शास्त्र बताता है ये जानने की विधि

अगर हम पिछले जन्म की बात करे तो इसमें कोई शक नहीं कि अपने पिछले जन्म के बारे में हर व्यक्ति जरूर जानना चाहता होगा, लेकिन अफसोस कि पिछले जन्म की बातें नए जन्म में याद रहना मुश्किल है। यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो अपने पिछले जन्म के बारे में किसी को कुछ भी याद नहीं रहता कि पिछले जन्म में वो क्या था, कैसा था और क्या करता था। ऐसे में अगर आप ये जानना चाहते है कि पिछले जन्म में आप क्या थे, तो आपको एक बार इस जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ना चाहिए, इससे आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल जायेंगे।

पिछले जन्म में आप क्या

क्या आप जानते है कि पिछले जन्म में आप क्या थे :

बंदर : बता दे कि अगर किसी व्यक्ति का स्वभाव डरपोक, विश्वासघाती, कामुक और जोड़ तोड़ करके अपने स्वार्थ सिद्ध करने जैसा हो, तो इसका मतलब ये है कि वह व्यक्ति पिछले जन्म में बंदर हो सकता है।

गधा : वही अगर कोई व्यक्ति खाने पीने का शौक़ीन हो, अपने आप में मस्त रहता हो और सुस्त रहने वाला हो तो इसका मतलब ये है कि वह पिछले जन्म में गधा था।

लोमड़ी : गौरतलब है कि अगर कोई व्यक्ति धैर्यवान, चालाक, किसी की खुशामद करने वाला और घमंडी हो तो यक़ीनन वह पिछले जन्म में लोमड़ी हो सकता है।

पिछले जन्म में आप क्या

घोडा : अगर कोई व्यक्ति उदार और घमंडी हो तो वह व्यक्ति पिछले जन्म में घोडा था।

भालू : बता दे कि अगर कोई व्यक्ति मानव जाति से नफरत करने वाला हो, ईर्ष्यालु और मिलनसार न हो, तो इसका मतलब ये है कि वह पिछले जन्म में भालू था।

सूअर : यदि कोई व्यक्ति कठोर और ज्यादा खाने वाला हो या लापरवाह और कामचोर हो तो इसका मतलब ये है कि वह पिछले जन्म में सूअर था।

भेड़ : बता दे कि अगर किसी व्यक्ति का रहन सहन साधारण हो और वह परोपकारी अनुकरण करने वाला हो। इसके साथ ही वह जिद्दी भी हो तो इसका मतलब ये है कि वह व्यक्ति पिछले जन्म में भेड़ था।

जानिए आखिर इनमें से पिछले जन्म में क्या हो सकता है आप:

शेर : जो व्यक्ति बुद्धिमान, उदार, शालीन, शांत स्वभाव और जो ठान लिया वो करके रहने वाला व्यक्ति पिछले जन्म में शेर हो सकता है।

बिल्ली : बता दे कि अगर कोई व्यक्ति नकली जीवन जी रहा हो और डर डर के रहता हो, तो वह पिछले जन्म में बिल्ली ही होगा।

कुत्ता : वही अगर कोई व्यक्ति अधिक साहसी, स्वामिभक्त, सफलप्रेमी, स्वाभिमानी किस्म का हो, तो इसका मतलब ये है कि वह पिछले जन्म में कुत्ता था।

पिछले जन्म में आप क्या

तोता : अगर कोई व्यक्ति खुद से फैसला करने में असमर्थ हो, चिड़चिड़ापन, बातूनी और लोभी गुण वाला हो तो ऐसा व्यक्ति पिछले जन्म में तोता हो सकता है।

चील:  बता दे कि अधिक साहस वाला और अच्छे चरित्र वाला व्यक्ति पिछले जन्म में चील हो सकता है।

उल्लू : जो व्यक्ति कल्पनाहीन, दब्बू, साज सज्जा में निपूर्ण और आत्म केंद्रित करने वाला हो तो इसका मतलब ये है कि वह पिछले जन्म में उल्लू था।

बैल : वही जो व्यक्ति लापरवाह, मेहनत करने वाला और त्यागी हो तो इसका मतलब ये है कि वह पिछले जन्म में बैल था। फ़िलहाल तो इसे पढ़ कर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते है कि पिछले जन्म में आप क्या थे और इस जन्म में आप कैसे है, ये तो आपको ही बखूबी पता होगा।

यह भी पढ़ें : नौकरी में चाहिए सफलता तो घर की इस दिशा में लगाएं दौड़ते हुए 7 घोड़ों की तस्वीर, जल्द होने लगेगी तरक्की

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button