भारत हमारी संस्कृति और हमारे शास्त्र विज्ञान से कहीं आगे हैं. जहाँ विज्ञान आज चन्द्र ग्रहण को एक वैज्ञानिक प्रक्रिया बताती है वही हमारे शास्त्र उन्हें बहुत ख़ास भगवान की क्रिया बताते हैं. ज्यादा फर्क नहीं एक सिर्फ विज्ञान को मानता है और एक भगवान को, खरी कुछ भी कहो 2019 का यह चन्द्रग्रहण यानि की आज 16 जुलाई की रात 1:30 बजे शुरू होगा और सुबह 4:30 पर खत्म होगा. माना जाता है की इस चन्द्र ग्रहण में एक ऐसा सयोंग बन रहा है जो करीब 149 साल बाद बन रहा है और इस चन्द्रग्रहण की बदौलत अनेक राशिवाले लोगों की जिंदगी बदलने वाली है.
Guru Purnima Chandra Grahan
गुरु पूर्णिमा और चन्द्र ग्रहण एक साथ :
आज से करीब 149 साल पहले यह सयोंग बना था की चन्द्र ग्रहण और गुरु पूर्णिमा एक ही दिन हुए थे. वो सन था 12 जुलाई 1870 इस दिन ऐसा सयोंग बना था की गुरु पूर्णिमा और चन्द्र ग्रहण था आज भी कुछ ऐसा ही सयोग बना और विद्वानों का मानना है की जब जब ऐसा हुआ है अनेक लोगों की जिंदगी बदल गई है. यानि अनेक राशी वाले लोगों पर इसका बहुत अच्छा प्रभाव पड़ रहा है. आइये जानते है किस राशिवाले पर कैसा होगा इस सयोंग का प्रभाव.
मेष राशि वालों पर :
धन में लाभ होगा, पढाई में मन लगेगा और किसी भी रुके हुए काम होने की आशंका है. हो सकता है कोई पुराणी बीमारी भी ठीक हो सकती है. Guru Purnima Chandra Grahan
वृषभ राशि वालों के लिए :
यह सयोंग इस राशि वाले लोगों के लिए बहुत ख़ास है. हो सकता है आज के दिन आपको किसी तरह का बिजनेश प्लान भी मिल जाए जिससे आप आने वाले समय में अपनी स्तिथि में सुधार कर सकते हो.
मिथन राशि वालों के लिए :
संतान के प्रति अगर किसी भी तरह का दुःख ई तो आपको उस दुःख से निजात मिलेगी. हो सकता है आज के बाद आपके सुख के दिन शुरू हो सकते हैं.
कर्क राशिवालों के लिए :
आपको आज कोई ऐसा साथी मिल सकता है जो आपकी ज़िदगी को और अच्छा कर देगा, हो सकता है आने वाला दिन आपके लिए बहुत अच्छा हो सकता है. इस वर्ष के अंतिम पडाव पर आपको कुछ अच्छी खबरे मिल सकती है. Guru Purnima Chandra Grahan
सिंह राशि वाले लोगों के लिए :
आपकी जिंदगी में सुख आने वाला और अनेक गृह जो आपको शांति देंगे इस दिन के बाद आपका उज्ज्वल भविष्य बनने वाला है.
कन्या राशि वाले लोगों के लिए :
इस राशि वाले लोगों के लिए आने वाला समय अच्छा और धनवान बनाने वाला होगा. हो सकता है आज के दिन के बाद आपको हमेशा कुछ अच्छी खबरे ही मिले.
तुला राशि वाले लोग :
यदि आप चाहते है की आपको सफलता मिले तो आज के दिन आप गणेश जी की पूजा करे आपका दिन बदल जाएगा कर्ज से मुक्ति मिलेगी.
वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए :
यह सयोंग आपके लिए बहुत अच्छा साबित होने वाला है हो सकता है आपका अच्छा समय आज से ही शुरू हो सकता है. दिमाग में कुछ अच्छे आईडिया आने वाले हैं.
धनु राशि वाले लोगों के लिए :
धन की कमी अब आपको कभी नहीं सताएगी पैसा कमाने के अनेक अच्छे तरीके आपके दिमाग में आयेंगे और आप अपने जीवन को सफल बना पाओगे.
मकर राशि वाले लोगों के लिए :
आपके लिए यह सयोंग बहुत अच्छा है. आपको धन लाभ और सन्तान सुख मिलने वाला है. हो सकता है आपके लिए यह सयोंग बहुत अच्छा साबित हो. Guru Purnima Chandra Grahan
कुंभ राशि वाले लोगों के लिए :
इस सयोंग से आपकी खोई हुई इज्जत वापस मिल सकती है और आपको बहुत अच्छा परिणाम मिलने वाला है. आपके दिल में अपने लोगों के प्रति प्यार उत्पन्न होगा और अपनों का साथ मिलेगा.
मीन राशि वालों के लिए :
इस सयोंग में सबसे ज्यादा अगर किसी को मिलेगा तो वो है मीन राशि वाले. आपको धन लाभ और स्त्री सुख मिलेगा. आपको किसी भी प्रॉब्लम से इस सयोंग के कारण छुटकारा मिल सकता है. हो सकता है आपकी कोई पुरानी बीमारी भी ठीक हो सकती है.
यह भी पढ़े : इन 3 राशियों के आगे यमराज भी झुकते है, स्वयं महादेव करते है इनकी सुरक्षा