वैसे तो वर्तमान समय में देश के ज्यादातर लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे है और ऐसे में हर कोई भगवान् से यही मांगता है कि उनकी आर्थिक परेशानी दूर हो जाएँ। बता दे कि कृष्ण जन्माष्टमी की रात आप कुछ ऐसे खास उपाय कर सकते है, जिससे आपकी आर्थिक तंगी काफी हद तक दूर हो जाएगी। हालांकि यहाँ उपाय करने का मतलब ये बिलकुल नहीं है कि आप खुद कोशिश करना छोड़ दे, क्यूकि मेहनत के बिना कुछ भी हासिल नहीं होता। मगर इतना जरूर तय है कि इन उपायों से आपके घर की खुशियां जरूर वापिस आ जाएँगी। तो चलिए अब आपको इन उपायों के बारे में विस्तार से बताते है।
कृष्ण जन्माष्टमी पर करे ये उपाय :
बता दे कि अगर आप धन लाभ चाहते है तो जन्माष्टमी के दिन सुबह स्नान करने के बाद किसी भी राधा कृष्ण जी के मंदिर में जाएँ और वहां पीले फूलों की माला अर्पण कर दे। इस उपाय से धन लाभ के योग काफी बढ़ जाते है।
अगर आप मनोकामना पूरी करना चाहते है तो दक्षिणावर्ती शंख में जल भर कर श्रीकृष्ण जी का अभिषेक करे और यह उपाय हर शुक्रवार को भी कर सकते है। इस उपाय से न केवल माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है, बल्कि मनोकामना की पूर्ति भी होती है।
गौरतलब है कि जन्माष्टमी की रात बारह बजे जब श्रीकृष्ण जी का जन्म हुआ था उस समय भगवान् श्रीकृष्ण जी का केसर वाले दूध से अभिषेक करने से भगवान् जी की कृपा से जीवन में स्थाई रूप से सुख समृद्धि बनी रहती है।
बता दे कि जन्माष्टमी के दिन शाम के समय तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जरूर जलाएं और ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का जाप करते हुए तुलसी की ग्यारह बार परिक्रमा करे। इससे घर परिवार में सुख शांति और प्रेम का वातावरण बना रहता है।
वही अगर आप जीवन में सफलता और प्रसिद्धि हासिल करना चाहते है तो जन्माष्टमी के दिन से हर रोज माथे पर पीले चंदन या केसर में गुलाबजल मिला कर उसका टीका लगाना शुरू कर दे। इससे जीवन में प्रसिद्धि और सफलता दोनों की प्राप्ति होती है।
अगर कृष्ण जन्माष्टमी की रात आप ये उपाय करेंगे, तो यकीनन आप पर मुरली मनोहर की कृपा जरूर बनी रहेगी।
यह भी पढ़ें : भूमि पूजन से पहले इस अवतार में नजर आई राम नगरी अयोध्या, यहाँ देखे खूबसूरत तस्वीरें