सोशल मीडिया

अब तीन रंगों में आएगा ट्विटर का ‘वेरिफाइड बैज’, जानिए क्यों एलन मस्क ने किया ये बड़ा बदलाव

बता दे कि सोशल मीडिया के इस दौर में शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा होगा जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल न करता हो और इंस्टाग्राम तथा ट्विटर का इस्तेमाल करना आज के समय में काफी आम सी बात है। ऐसे में जो लोग ट्विटर का इस्तेमाल करते है, उन्हें यह खबर एक बार जरूर पढ़नी चाहिए। वो इसलिए क्योंकि ट्विटर को लेकर मस्क का बड़ा एलान सामने आया है, जिसके बारे में काफी कम लोग ही जानते होंगे। जी हां ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क का कहना है कि अगले हफ्ते से ट्विटर अकाउंट्स के लिए नीले रंग के टिक मार्क के इलावा गोल्डन तथा ग्रे रंग के टिक मार्क भी शुरू होंगे।

मस्क का बड़ा एलान, ट्विटर में होंगे ये बदलाव :

बहरहाल मस्क ने बताया कि कंपनियों के लिए गोल्डन, सरकार और सरकारी संस्थाओं के लिए ग्रे और आम लोगों के लिए नीले रंग के टिक मार्क दिए जायेंगे। गौरतलब है कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क का कहना है कि ट्विटर की वैरीफाइड सर्विस में जल्दी ही बदलाव होने जा रहा है और बिलिनेयर मस्क ने बीते शुक्रवार को एलान किया है कि कंपनी ट्विटर अकाउंट्स के लिए अलग अलग रंग के टिक मार्क लाने की योजना शुरू करेगी।

जी हां मस्क ने कहा कि अगले हफ्ते से ट्विटर अकाउंट्स के लिए नीले रंग के टिक मार्क के इलावा गोल्डन और ग्रे रंग के टिक मार्क भी शुरू होंगे। इसके बाद मस्क ने ट्वीट करके बताया कि देरी के लिए खेद है, पर हम अगले हफ्ते से वैरीफाइड पॉलिसी में बदलाव कर रहे है और यह कष्टदायक है, लेकिन ये जरूरी है। हालांकि मस्क ने एक ट्वीट करके यह भी कहा कि सभी वैरीफाइड अकाउंट का नीले रंग का ही टिक मार्क रहेगा और ट्विटर की बागडोर अपने हाथ में लेने के बाद मस्क लगातार कई बदलाव कर रहे है। जिसके चलते उन्होंने सबसे पहले ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को ही बाहर कर दिया और इसके बाद उन्होंने कंपनी के कई कर्मचारियों की भी छुट्टी कर दी।

एलन मस्क ने संभाली ट्विटर की बागडोर :

बता दे कि मस्क ने फर्जीवाड़े को रोकने के लिए ब्लू टिक वैरिफिकेशन प्रकिया की रिलॉन्चिंग का भी एलान किया था। जिसके लिए ट्विटर ने आठ डॉलर के बदले ब्लू टिक देने की स्कीम शुरू की थी। मगर बाद में कंपनी ने अपना फैसला वापिस ले लिया। इस बारे में मस्क का कहना है कि जब तक वह ट्विटर पर फेक अकाउंट वाली समस्या का हल नहीं ढूंढ लेते, तब तक ब्लू टिक के लिए पेड स्कीम की शुरुआत नहीं की जाएगी।

यहां गौर करने वाली बात ये है कि हाल ही में ट्विटर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट रिस्टोर करने को लेकर चर्चा में था और कंपनी के नए सीईओ एलन मस्क ने उनका अकाउंट रिस्टोर करने से पहले एक पोल किया था और इस पोल में करीब 1.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने वोट किया था, जिनमें से 51.8 फीसदी लोगों ने ट्रंप का अकाउंट रिस्टोर करने का समर्थन किया था। जब कि 48.2 फीसदी लोगों ने अकाउंट दोबारा न शुरू करने के पक्ष में वोट किया था। मगर बाद में ट्रंप का अकाउंट रिस्टोर कर दिया गया था। फिलहाल तो मस्क का बड़ा एलान कुछ लोगों को पसंद आ रहा है और कुछ लोगों को नहीं। मगर दोस्तों मस्क के इस एलान पर आपकी क्या राय है, ये हमें जरूर बताइएगा।

यह भी पढ़ें : उस बूढ़े साधु की कहानी, जिसकी प्रेरणा से बनी मशहूर ओल्ड मंक रम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button