पति ने अपनी पत्नी के फोटो और नंबर सोशल मीडिया पर डाल दिए, लिखा कॉ’ल गर्ल, फोन कर रेट पूछने लगे लोग, लेकिन पत्नी निकली उससे ज्यादा होशियार
बता दे कि सोशल मीडिया के इस जमाने में लोग वास्तविक जीवन में कम और सोशल मीडिया की लाइफ में ज्यादा जीते है। ऐसे में आज हम आपको सोशल मीडिया से जुड़ा एक किस्सा बताना चाहते है, जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी का फोटो और नंबर सोशल मीडिया पर डाल कर कॉ’ल गर्ल लिख दिया। जी हां जयपुर के करणी विहार क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने पति के खिलाफ कई गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज करवाया है।
सोशल मीडिया पर फोटो और नंबर पति ने कॉ’ल गर्ल के नाम से डाल दिया :
बहरहाल पत्नी ने यह आरोप लगाया है कि उसके अपने पति के साथ कुछ मनमुटाव चल रहे थे और इसी के चलते उसके पति ने इतनी गन्दी हरकतें की है कि उसका समाज में आना जाना मुश्किल हो गया है। यहां तक कि महिला कई घंटों तक थाने में रोती रही और जब पुलिस ने पूरी कहानी सुनी तो पुलिस वाले भी हैरान रह गए। जिसके बाद उन्होंने महिला के पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया, लेकिन महिला का पति मौके पर ही भाग गया था तो अब उसकी तलाश की जा रही है।
पत्नी और बेटियों को करता रहा परेशान :
वही इस केस के बारे में बात करते हुए महिला ने बताया कि उसकी शादी साल 2003 को पुनीत नाम के युवक से हुई थी और उसका पति शादी से पहले ही नशा करता था। यहां तक कि वो शादी के बाद भी नहीं सुधरा और बच्चा होने के बाद भी हालत में कोई सुधार नहीं आया। ऐसे में बच्चों के भविष्य के लिए पत्नी अपने पति से अलग हो गई और जयपुर के करणी विहार क्षेत्र में रहने लगी। हालांकि भरतपुर का रहने वाला युवक पुनीत इतना होने पर भी नहीं माना और लगातार अपनी पत्नी तथा बेटियों को परेशान करता रहा। जी हां वह फोन पर गंदी गालियां और धमकियां भी देता था।
जब लोगों के कॉल आएं तो समझ आया पूरा मामला :
जब इस बारे में पुलिस को बताया गया तो पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। हालांकि जब महिला के कुछ आपत्तिजनक फोटो और उसका नंबर उसके पति ने सोशल मीडिया पर कॉल गर्ल लिख कर डाल दिया, तो पुलिस को महिला की फरियाद सुननी ही पड़ी। इसके बाद महिला ने बताया कि जब लोगों के फोन उसके पास आने लगे तब कही जा कर उसे पूरा मामला पता चला। फिलहाल महिला ने अपने पति के तीन चार नंबर पुलिस को दिए है, जो अभी भी बंद है। मगर इसमें कोई दोराय नहीं कि जो हरकत महिला के पति ने की है, उसके लिए उसके पति को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।