डिजिटल दुनियाविज्ञान और तकनीक

Google Map India : क्या आप जानते है गूगल मैप के ये अनोखे और दिलचस्प फीचर्स

Google Map India : गूगल मैप के बारे में आजकल हर कोई जानता है शायद ही कोई ऐसा हो जो Google Map के बारे में नही जानता हो। अगर हम आधुनिक चीजों की बात करे तो ये हर किसी के लिए बड़ी काम की चीज है। अगर आपको इसका उपयोग करना आता है तो ये आपके लिए बड़ा मददगार साबित हो सकता है। हम अपनी निजी लाइफ में बड़ी आसानी से इसके फीचर्स का इस्तेमाल कर आसान बना सकते है। अगर आपको किसी तरह की कोई जानकरी नही पता है तो आप Google से जान सकते है वो भी बिना समय लगाए।

अगर आपको कहीं जाना है और आपको रास्ता नही पता तो घबराने की कोई जरूरत नही है। Google Map आपकी परेशानी को कुछ ही मिनटों में ठीक कर देगा, यही नही आपके लिए कौनसा रूट सरल और छोटा पड़ेगा इसकी जानकारी भी देगा। तो चलिए आज हम आपको Interesting Features Of Google Map के बारे में बताएँगे जो शायद आप नही जानते जो आपके लिए बड़े काम के है।

लोकेशन शेयर कर सकते है Share Your location :

Map live location

यह एक बहुत ही काम का फीचर है। अगर आप कहीं घूम रहे है और भटक जाते है तो आपको जरा सा भी घबराने या परेशान होने की जरूरत नही है। आप अपनी लोकेशन को अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार को भेज सकते है। इससे उनको आपकी लाइव लोकेशन का पता चल जाता है और वे आप तक बड़ी आसानी से पहुँच सकते है। Google Map India

पार्किंग में गाडी की लोकेशन Car Location in Parking :

Car Parking

आप अक्सर अपनी गाडी को पार्किंग में लगाते होंगे। कई बार भीड़ भाड़ और ज्यादा गाड़ियाँ पार्किंग में होने की वजह से आपको अपनी गाडी ढुन्ढने में परेशानी होती है। Google Map आपको बताएगा की आपने अपनी गाडी कहाँ पर पार्क की हुई है लेकिन इसके लिए इस बात का जरुर ख्याल रखे की पार्किंग के समय गूगल मैप पर पार्किंग लोकेशन जरुर सेव कर दे। ताकि आप अपनी गाडी तक आसानी से पहुँच सके।

एटीएम और पट्रोल पंप लोकेशन Location Of ATM And Petrol Pump :

Patrol pump location on map

अगर आप कहीं बाहर घुमने गये हुए है और आपकी गाडी का पेट्रोल खत्म हो गया है। चूँकि जगह दूसरी है और आपको उस स्थान के बारे में नही पता तो घबराने की जरूरत नही है। Google Map इस मामले में बड़ा मददगार साबित होगा, आप जहाँ भी होंगे ये आपकी लोकेशन के आसपास जो भी पेट्रोल पंप होंगे उन सभी को जानकरी आपको देगा और वहां तक जाने का रास्ता भी बतायेगा।
और इसी तरह अगर आपके पैसे खत्म हो गये है और आप नजदीक में कोई एटीएम जानना चाहते है तो भी ये आपके लिए मददगार साबित होगा और आपको ATM तक जाने में आपकी मदद करेगा। Google Map India

चुन सकते है अपनी पसंदीदा भाषा Choose Your Own Language : 

Google Map को हर कोई यूज करना चाहता है पर दिक्कत ये आती है की कई बार भाषा समझ में नही आती। कुछ लोगो को इंग्लिश समझ में नही आती इसलिए वे इसका प्रयोग नही कर सकते। उनको किसी जगह का नाम भरने या ढूंढने में परेशानी होती है। इसलिए अब गूगल ने इसका भी समाधान कर दिया है। अब Google Map के नये वर्जन में आप अपनी पसंदीदा भाषा चुन सकते है। इसके लिए आपको मेनू के लैंग्वेज आप्शन में जाकर भाषा का चुनाव करना पड़ेगा।

यह भी पढ़े : टेक्नोलॉजी की दुनिया में मचेगा तहलका, आयेंगे ये नये डिवाइस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button