क्या आनंद महिंद्रा, महिंद्रा के अलावे किसी और गाड़ी को चलाते हैं, जानिए उनका दिलचस्प जवाब
अक्सर हमारे दिमाग में यह बातें आती है कि बड़े कार निर्माता कंपनियों के मालिक क्या हमेशा अपने ही ब्रांड के कार को चलाते हैं या फिर दूसरे बड़े और नामी कंपनियों कार को भी चलाते हैं। ऐसा ही एक सवाल भारत के सबसे बड़े वाहन निर्माताओं में से एक के अध्यक्ष से जब की गई तब उनका दिलचस्प जवाब सुनकर मजा आ गया।
आनंद महिंद्रा का दिलचस्प जवाब :
हाल ही में एक टि्वटर यूजरनेम महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा से जब पूछा की क्या आप अपनी कंपनी द्वारा बनाई गई कार्य में चलाते हैं या फिर किसी दूसरे कंपनी की कार भी चलाना पसंद करते हैं।
आनंद महिंद्रा ने अपने टि्वटर अकाउंट से हाल ही में एक ट्वीट किया था जिसमें तमिलनाडु में स्थित ’70 निरंतर हेयर पिन बेड जो कि भारत की सबसे खतरनाक और साहसी पहाड़ी सड़कों में से एक है’ वहां की एक सांस फूलने वाली फोटो शेयर की थी जिसके कैप्शन में लिखा था कि,” मैं यह पता लगाना चाहता हूं कि सड़क का निर्माण किसने किया और फिर मुझे इस पर ले जाने के लिए केवल अपने था तो भरोसा होगा।”
इसी ट्वीट के जवाब में जब अक्षत सोनी नाम के एक ट्विटर यूजर ने महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन महिंद्रा से पूछा कि क्या वह महिंद्रा के अलावा कोई अन्य कार भी चलाते हैं, इसके जवाब में आनंद महिंद्रा ने जो कि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के मैसेज का जवाब अक्सर दे दिया करते हैं बड़ा ही मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए लिखा कि,”आप का मतलब महिंद्रा के अलावा अन्य कारें हैं ?? मुझे नहीं पता था।”
आनंद महिंद्रा ने अपने जवाब के साथ साथ एक हंसी की इमोजी भी शेयर की और साफ-साफ लिखा कि ‘मैं सिर्फ मजाक कर रहा हूं।’
यह भी पढ़ें : पद्म भूषण से सम्मानित होने के बाद आनंद महिंद्रा ने खुद को बताया ‘अयोग्य’ कारण बताकर जीत लिया देश का दिल