डिजिटल दुनियाविज्ञान और तकनीक

अगर आपके मोबाइल में है ये एप्प्स तो तुरंत करदें अनइंस्टाल, लोगों के हो रहे है बैंक खाते खाली, इक्कठी कर रही सब गुप्त जानकारियाँ

वैसे तो आएं दिन आप अपने फोन में कई एप्स डाउनलोड करते होंगे, लेकिन क्या आप जानते है कि इनमें से कुछ एप्स ऐसी भी है, जो आपके फोन के लिए हानिकारक हो सकती है। जी हां गूगल प्ले स्टोर में ऐसी कई हानिकारक एप्स है, जिससे आपको प्राइवेसी को नुक्सान हो सकता है। यहाँ तक कि इन एप्स की वजह से आपके साथ फ्रॉड भी हो सकता है। इसलिए फोन से तुरंत हटा ले ये हानिकारक एप्स, वरना अगर देर हो गई तो इससे आपको काफी सारा आर्थिक नुक्सान हो सकता है। बता दे कि इस मामले में डिजिटल सिक्योरिटी फर्म Avast ने गूगल प्ले स्टोर पर कुछ ऐसे एप्स को ढूंढा है जो गेमर्स को टारगेट कर रहे है। खास करके प्रसिद्ध वीडियो गेम मिनेक्राफ्ट यूजर्स को टारगेट करने की कोशिश की जा रही है।

फोन से तुरंत हटा ले

फोन से तुरंत हटा ले ये हानिकारक एप्स :

दरअसल Avast के अनुसार Fleeceware एप्स यूजर्स से पैसों की ठगी करते है और यूजर्स को मोबाइल में नए स्किन्स, दिलचस्प वॉलपेपर्स और गेम मॉडिफिकेशन के द्वारा पैसों का भी फ्रॉड करते है। गौरतलब है कि इस सिक्योरिटी फर्म के अनुसार ऐसे सात एप्स है, जो गूगल प्ले स्टोर पर है और ये Fleeceware एप्स है। इस तरह के एप्स करीब तीन दिन के लिए फ्री ट्रायल पर आकर्षित ऑफर्स देते है। इसके बाद वे हर हफ्ते तीस प्रतिशत आपके अकाउंट से काट लेते है। यहाँ गौर करने वाली बात ये है कि इन एप्स को इस तरह से डिजाइन किया जाता है, जिससे यूजर्स को सब्सक्रिप्शन चार्ज का पता ही न चले।

इस तरह से यूजर्स को किया जाता है टारगेट :

फोन से तुरंत हटा ले

वही Avast ने एक स्टेटमेंट में कहा था कि जो लोग कोई भी एप डाउनलोड करने से पहले उसकी डिटेल नहीं पढ़ते, इस तरह के फ्रॉड उन्ही लोगों के साथ ज्यादा होते है, क्यूकि ऐसे लोगों को ज्यादा टारगेट किया जाता है। खास करके यंग चिल्ड्रन इस तरह के फ्रॉड ज्यादा झेलते है। फिलहाल इन एप्स की लिस्ट जारी की गई है और फर्म में ये भी बताया गया है कि इनमें से कुछ एप्स को दस लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। यही वजह है कि अब इन एप्स को फोन से तुरंत हटा लेने की बात कही गई है, ताकि किसी को भी इन एप्स से नुक्सान न हो। इसके साथ ही सब्सक्रिप्शन कैंसिल करने की सलाह भी दी गई है। तो चलिए अब आपको बताते है कि आखिर इस लिस्ट में कौन कौन सी एप्स शामिल है।

ये है वो सात एप्स :

Avast द्वारा जारी किए गए Fleeceware ऐप्स की लिस्ट।

  • Skins, Mods, Maps for Minecraft PE
  • Skins for Roblox
  • Live Wallpapers HD & 3D Background
  • Master Craft for Minecraft
  • Master for Minecraft
  • Boys and Girls Skins
  • Maps Skins and Mods for Minecraft

ये सब वो एप्स है, जो आपके अकाउंट से कभी भी पैसे उड़ा सकती है, इसलिए आपको इस एप्स से सावधान रहने की काफी जरूरत है।

नोट : यह लेख केवल जानकारी के लिए है। हम किसी Application का बहिष्कार नहीं करते। प्रयोग से अच्छी तरह जांच पड़ताल कर ले, किसी भी तरह का दावा हमारे द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : एथिकल हैकिंग क्या होती है, जानिए एथिकल हैकर बनने के फायदे और कॅरियर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button