जैसा कि हम सभी जानते ही हैं कि भारत देश रीति रिवाजों और त्योहारों का देश है। यहां हर छोटे से छोटा त्योहार भी धूमधाम से मनाया जाता है। वैसे देखा जाए तो त्योहार हमें अपनों के और भी करीब ले आते हैं। वहीं बात अगर होली की करें तो यह रंगों का त्योहार है जिसे हर साल मार्च के महीने में मनाया जाता है। इस दिन सभी दोस्त और दुश्मन एक दूसरे को गुलाल लगाते हैं। इस त्योहार के कुछ धार्मिक मायने भी हैं जिसके चलते हिन्दू धर्म मे होली का विशेष महत्व है। दरअसल यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का संकेत देता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार होली के दिन सच्चे मन से पूजा करने से ओर होलिका दहन करने से हम हर प्रकार की बुराइयों के नाश कर पाते हैं।
होली के दिन कुछ खास उपाय करने से हम हर प्रकार की समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ अचूक घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें होली पर उपयोग करके आप सुख समृद्धि और हर वर्कर की खुशी हासिल कर सकते हैं।
बता दें कि हमारी जन्म कुंडली मे मौजूद ग्रहों का प्रभाव हमारे वर्तमान और भविष्य को तय करता है। इसलिए ज्योतिष शास्त्र में बहुत से ऐसे बहुत से उपाय बताए गए हैं जिन्हें रात्रि के समय अपनाने से हम हर तरह की परेशानियों से मुक्ति पा सकते है। और ऊना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की या फिर धन खर्च करने की आवश्यकता भी नही है। आप घर बैठे बैठे ही आसानी से इन उपायों को अपना सकते हैं और आपार धन और खुशियों की प्राप्ति कर सकते हैं। आज का हमारा यह लेख खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो इस होली में मालामाल होने के सपने देख रहे हैं या फिर अपना सोया हुआ भाग्य जगाने का प्रयास कर रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि फाल्गुन पूर्णिमा की रात्रि को सिद्ध रात्रि की श्रेणी में रखा गया है। शायद यही कारण है जो इस वर्ष 20 मार्च को होलिका दहन और 21 मार्च को बड़ी होली देशभर में मनाई जा रही है। तो चलिए जानते हैं उन उपायों के बारे में जो आपकी इस होली को हमेशा के लिए यादगार बना देंगे। इन उपायों से आप अपने भाग्य को बदल सकते हैं।
बता दें कि बड़ी होली से पहले यानी होलिका दहन की शाम को आप अपने घर के मुख्य द्वार की चौखट पर थोड़ा गुलाल छिड़क दें और फिर आटे के दुमुखी दीपक वहां जला कर रख दें। इस दौरान आप भगवान से प्राथना करें और सुख समृद्धि मांगे। जब दीपक ठंडा हो जाये तो उसे होलिका की आग में डाल दें। ऐसा करने के कुछ दिनों के पश्चात आपके घर से हर बाधा दूर हो जाएगी और साथ ही आपकी आर्थिक स्तिथि में बदलाव आने लगेगा।
इसके इलावा आप होली पर एक अन्य उपाय अपना सकते हैं। इस उपाय से आप हर तरह की बुरी शक्तियों को और नेगेटिव ऊर्जा को अपने घर परिवार और खुद से दूर रख सकते हैं। इसके लिए आप होली वाले दिन पांच सफेद कौड़ियां जून लें और उन्हें लाल रंग के किसी कपड़े में बांध कर घर की तिज़ोरी या धन स्थान पर रख दें। अब आप स्नान करके सूती वस्त्र धारण कर लें और कमलगट्टे की माला से लक्ष्मी मा के मंत्र ” ओम महालक्ष्म्यै नमः” का जाप करें। यह मंत्र इतना शक्तिशाली है कि इसके जाप से घर मे धन की कमी दूर हो जाएगी और खुशियों का आगमन होगा।