बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार होली इस बार बुधवार से शुरू हो होगा। बुधवार 20 मार्च को होलिका दहन और बृहस्पतिवार 21 मार्च को रंगों की होली खेली जाएगी, लेकिन इस साल 20 मार्च को होलिका दहन के दिन करीब 10 घंटे भद्रा का साया रहेगा।
ऐसे में शास्त्रानुसार रात नौ बजे के बाद निर्दोश मुहूर्त में होलिका दहन किया जाना शुभ और मंगलकारी होगा। यदि आप अपने जीवन में बहुत सारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं या फिर आप जो काम करना चाहते हैं वो नहीं कर पा रहे हैं तो आप इस होली कुछ उपाय कर सकते हैं क्योंकि होली के दिन बहुत सारे उपाय किए जाते हैं, ताकि वह अपनी परेशानियों से छुटकारा पा सके।
सिर्फ इतना ही नहीं ऐसी भी मान्यता हैं कि यदि किसी व्यक्ति ने होली के दिन बिना किसी के टोके यह उपाय कर लिए तो उसकी किस्मत खुल जाती हैं और वह अपने जीवन में सभी परेशानियों से छुटकारा पा लेता हैं और वह अपने जीवन में जो आप प्राप्त करना चाहते है, वो आपको प्राप्त होकर ही रहेगा।
होली के दिन करे ये उपाय
यदि आप क़र्ज़ से निजात पाना चाहते है तो इस रत नरसिंघ स्रोत का पाठ करना काफी लाभदायक होता है, आर्थिक तंगी से निजात पाने के लिए होली के दिन लक्ष्मी माँ का पूजन करें और किसी भी विष्णु मंदिर में जाकर लक्ष्मी माँ का सहस्त्र नाम का जाप करें।
माँ लक्ष्मी के सहस्त्र नाम का जाप करने के बाद किसी भी गरीब को अपने क्षमतानुसार कुछ दान करे. यदि हो सके तो किसी गाय, कुत्ते अथवा किसी पशु-पक्षी को निमित्त भोजन का दान अवश्य करें क्योंकि ऐसा करने से लक्ष्मी माँ आपसे प्रसन्न होंगी और आपको कर्ज से मुक्ति मिलेगी और माँ लक्समी की कृपा से पैसो की तंगी से हमेशा के लिए छुटकारा मिलेगा।
होलिका दहन के समय एक सूखे गोलों में भूरा भरकर उसे जलती हुई होली की अग्नि में रख दे, इससे आपके घर में धन की वृद्धि होगी और बुरे कर्मो की वजह से जो धन को लेकर तंगी और कष्ट है वो दूर हो जायेंगे. होलिका दहन वाले दीं 108 मखानो की एक माला बनाकर माँ लक्ष्मी के किसी मंदिर में जाकर चढ़ाये, आर्थिक समृद्धि बढ़ेगी।