दिलचस्परिलेशनशिप

अपने पीरियड्स के दिनों में पार्टनर के इन स्वीट से मैसेज का इंतजार करती हैं लड़कियां

पीरियड्स यानी मासिक धर्म किसी भी लड़की या महिला की जिंदगी का अभिन्न हिस्सा हैं। महिलाओं को हर महीने 4 से 5 दिनों तक पीरियड्स के दर्द से गुजनरना पड़ता है। इसमें लड़कियों को कई तरह की समस्या से गुजरना पड़ता है। लड़कियों को होने वाली दिक्कतों से कोई और ताल्लुक नहीं रखता। अपने घर में वो अपने से बड़ों को बताना उचित नहीं समझतीं, लेकिन अपने बॉयफ्रेंड से ये आशा रखती हैं कि वो इनका पूरा ध्यान रखें। इन दिनों में लड़कियों को चिड़चिड़ापन, पेट में दर्द, किसी काम में मन न लगना,पेट में सूजन, कब्ज, दस्त आदि कई समस्याओं को झेलना पड़ता है।

इस समय में गर्लफ्रैंड या पत्नी अपने पार्टनर से एक्सट्रा केयर की उम्मीद रखती हैं। अगर उसका पार्टनर उसके साथ नहीं है तो वह उसके स्वीट, लविंग और केयरिंग मैसेज का इंतजार करती हैं, आपके स्वीट, लविंग और केयरिंग मैसेज आपकी गर्लफ्रेंड को बहुत स्पेशल फील कराते है। तो फिर आइये जानते है लड़कियां पीरिड्स मे अपने पार्टनर से किस तरह के मैसेज की उम्मीद में इंतजार करती हैं।

  • तुम आज घर पर खाना मत बनाना। मैं तुम्हारे लिए तमहरि पसंद के चॉकलेट, चाइनीज फूड लेकर आ रहा हूं। साथ में खाना खाएंगे और मूवी भी देखेंगे।
  • बेबी मैं तुम्हें बहुत मिस कर रहा हूं। तमहरे पास आकर तुमसे मिलना चाहता हूं, तुम्हें किस करना चाहता हूं।

  • तुम बस जल्दी से रेडी हो जाओ साथ में शॉपिंग के लिए चलते है। पर क्या तुम शाॅपिंग पर जाना पसंद करोगी..?
  • तुम्हे कौन सा आईसक्रीम फ्लेवर पसंद है? मुझे आज तुम्हारे साथ बाहर जाकर आईसक्रीम खाने का दिल कर रहा है मगर क्या तुम जाना चाहोगी या मैं यहीं ले आऊं..?
  • तुम्हे कुछ प्रॉब्लम तो नहीं है? तुम्हारे लिए पानी की गर्म बोतल या मेडिसिन लाऊं। तुम्हें किसी चीज की जरूरत तो नहीं है।

  • मैं अपनी लाइफ में अभी तक जितनी भी लड़कियों से मिला हूं, तुम उन सबसे लाग और उन सबसे सुंदर हो।
  • मैं तुम्हारी बात समझता हूं बेबी। तुम चिंता मत करो। आई लव यू – किसी भी सुख और दुःख में ये तीन जादू की तरह काम करते है।

  • मैं तुम्हारे बारे में ही सोच रहा हूँ.. असहनीय दर्द में यह मैसेज आपके चेहरे पर मुस्कान ले आएगा।

ये सारे मैसेज सोचने के लिए तो बस छोटे से मैसेज है लेकिन इन में वो जादू है जो आपके पार्टनर को ये फील कराएगा जैसे आप उसके दर्द को महसूस कर सकते हैं। आपकी लाइफ में उनकी बहुत अहमियत है। ऐसे स्वीट मैसेज का परियड्स में इंतजार करती हैं लड़कियां।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button