दिलचस्परिलेशनशिप

हर शादीशुदा औरत अपने पति से छुपाती हैं ये खास बातें, जानिए क्या है इनका राज

इंसान कईं तरह के रिश्तों में बंधे होते है।  इन्ही में से पति पत्नी का रिश्ता एक ऐसा पवित्र रिश्ता है जोकि दोनों को एके साथ साथ उनके परिवारों को भी आपस में जोड़े रखता है।  किसी भी रिश्ते को तभी मजबूत बनाया जा सकता है जब उस रिश्ते में अटूट विश्वास और प्रेम हो। ऐसे में यदि पति और पत्नी के बीच विश्वास की कमी आ जाती है तो उनके रिश्ते में भी धीरे धीरे दूरियां आने लग जाती है।

वैसे तो पति और पत्नी एक दुसरे के साथ हर दुःख सुख साझा करते हैं। लेकिन कईं बार कुछ ऐसी बातें भी होती है जो वह एक दुसरे को बता नहीं पाते।  शायद यही बातें उनके टूटते रिश्ते को बचा कर रखती हैं। यदि आप भी शादीशुदा हैं तो अपने जीवनसाथी से कुछ भी छिपा कर ना रखें ताकि आपके रिश्ते में किसी गलत फहमी की जगह न हो। यह नियम पुरुष और महिलाओं दोनों पर ही लागू होता है। आज हम आपको ऐसी बातें बताना चाहते हैं जो हर शादीशुदा महिला अपने पति से छिपा कर रखती है।

बीते हुए कल की बातें :

Married Couple

हम अपनी जिंदगी में भले ही कितने भी आगे क्यों न बढ़ जाए लेकिन अतीत की कुछ यादें ऐसी भी होती हैं जिन्हें हम चाह कर भी भुला नहीं पाते। आज के समय में हर किसी को प्यार होना आम बात है. ऐसे में बहुत सी महिलाएं अपने पति से अपने पहले प्यार की बातें छिपा कर रखती हैं और उन्हें अपने दिल में ही दबा कर रखना चाहती है।  इसके पीछे का कारण यही है कि वह अपने अतीत की कडवी यादों को साझा करके अपने आज को खोना नहीं चाहती।

अपनी बिमारी की बातें :

महिला का जीवन सबसे कठिन होता है. मासिक धर्म की पीड़ा जैसे कईं दुःख महिलाएं चुप चाप सहती रहती हैं। दुनिया की अधिकतर महिलाएं अपने पति को अपनी बीमारी के बारे में नहीं बताती। दरअसल, वह नही चाहती कि उनके पति उनकी बिमारी को लेकर किसी प्रकार का तनाव लें। वह हमेशा सोचती हैं कि अब वह ठीक हो रही है तो ऐसे में पति को परेशान करके कोई फायदा नहीं होने वाला, हकीकत में वह अपने पति को तनाव मुक्त रखना चाहती हैं।

सीक्रेट लव क्रश :

Happy couple

हम सभी इंसान प्यार के भूखे होते हैं. जहाँ भी हमे थोड़े प्यार की उम्मीद होती है, वहीँ खींचे चले जाते है। प्यार में कोई बुराई नहीं है। लेकिन शादी के बाद किसी पर सीक्रेट क्रश होना भारतीय समाज में ठीक नहीं माना जाता। इसलिए कोई भी महिला अपने पति को अपने सीक्रेट क्रश के बारे में नहीं बताती। उन्हें हमेशा इस बात का दर रहता है कि कहीं यह बात उनके पति-पत्नी के रिश्ते में दरार ना ले आए।

पैसे छिपाना :

Giving Money

आपने कईं फिल्मों में देखा होगा कि पत्नी अपने पति की जेब से पैसे निकाल कर छुपा लेती है. यह सच भी है। बहुत सी पत्नियाँ अपने पति से चोरी उनके पैसे बचा कर रखती है।  इसके पीछे का कारण यह है कि वह भविष्य में आने वाली मुश्किलों के प्रति खुद को तैयार रखना चाहती हैं ताकि आगे चल कर उन्हें कभी पैसे की कमी आए तो उनके पास हमेशा बैकअप प्लान हो।

यह भी पढ़े : इन 4 राशि की की बीवियां होती है जासूस, जरा संभलकर रहे पति

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button