देश

सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत हेलीकॉप्टर क्रैश में 13 लोगों थे शामिल, पीएम ने की बड़ी बैठक

वायु सेना का हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हो गया जिसमें देश के सबसे पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई। सीडीएस बिपिन रावत सहित कुल 14 लोग हेलीकॉप्टर में सवार थे, उनमें से सिर्फ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ही जीवित है। उनका इलाज चल रहा है। इस घटना पर माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तमाम विपक्षी नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

 

हेलीकॉप्टर में सवार होने वालों में :

जब वायुसेना का MI-17V-5 हेलीकॉप्टर हादसे का सवार हुआ तब उस समय कुल 14 लोग उस हेलीकॉप्टर में सवार थे। इन में प्रथम CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, NK गुरसेवक सिंह, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, NK जितेंद्र कुमार,जेडब्लूओ प्रदीप ए, जेडब्लूओ दास,स्क्वाड्रन लीडर के सिंह, एल/नायक विवेक कुमार, एल/नायक बी साई तेजा, ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह और हवलदार सतपाल शामिल थे।

आज ही गए थे दिल्ली से तमिलनाडु :

आज सुबह करीब 9:00 बजे बिपिन रावत और उनके पत्नी समेत नौ लोग एक स्पेशल एयरक्राफ्ट से दिल्ली से रवाना हुए थे और करीब 11:35 पर एयर फोर्स स्टेशन सुलुर पहुंचे थे। उसके पश्चात उनके साथ सभी लोगों ने आगे का सफर वायुसेना के हेलीकॉप्टर से पूरे करने का फैसला किया था।

16 किलोमीटर पहले हुई घटना :

एयर फोर्स स्टेशन सुलुर पहुंचने के बाद करीब 11:45 पर दिल्ली से आए 9 लोग और 5 क्रू के सदस्य के साथ वेलिंगटन आर्मी के लिए हेलीकॉप्टर में बैठकर रवाना हुए थे सीडीएस बिपिन रावत। परंतु वेलिंगटन आर्मी कैंप से करीब 16 किलोमीटर पहले ही हो गई बड़ी दुर्घटना।

राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने व्यक्त किया शोक :

सीडीएस बिपिन रावत सहित 13 लोगों के निधन पर माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कोमा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हम आज गृह मंत्री अमित शाह कुमार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ साथ पूरे विपक्ष ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर किराए से मैं बहुत दुखी हूं, जिसमें हम हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सेना के अन्य लोगों को खो दिया. इन्होंने भारत की कड़ी मेहनत के साथ सेवा की थी. मेरी संवेदनाएं जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के साथ हैं.”

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा “मैं जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। यह एक अभूतपूर्व त्रासदी है और इस मुश्किल घड़ी में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं, बाकी अन्य लोग जिन्होंने अपनी जान गवाई हैं, उनके लिए भी दिल की गहराइयों से संवेदनाएं व्यक्त करता हूं, इस दुख में भारत एक साथ खड़ा है।”

प्रधानमंत्री ने किया सुरक्षा मामलों की बैठक :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की समिति की अहम बैठक हुई। बैठक में सैन्य हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वालों के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया और सभी को श्रद्धांजलि दी गई भारत सरकार के सूत्रों ने यह जानकारी दी इस महत्वपूर्ण बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और NSA अजित डोभाल भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का जीवन था बड़ा ही संघर्षपूर्ण, ऐसा था शिक्षक से सीएम बनने तक का सफर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button