शादी के बाद अफेयर करने पर ऐसी हो जाती है शादीशुदा जिंदगी, महिलाओं ने खुद बताई अपनी कहानी
इसमें कोई शक नहीं कि शादी का रिश्ता विश्वास की डोर से बंधा होता है, ऐसे में अगर इस रिश्ते में किसी तरह का झूठ या फरेब हो तो रिश्ते का खत्म होना तय है। जी हां भले ही पुरुष हो या महिला लेकिन शादी के बाद अफेयर करना दोनों के लिए ही गलत होता है। अब ऐसी स्थिति में कुछ लोग तो अलग हो जाते है और कुछ लोग अपने रिश्ते को दूसरा मौका देते है। बहरहाल इस बारे में कुछ शादीशुदा महिलाओं ने अपनी कहानी बताई है, जिससे हम आपको रूबरू करवाना चाहते है। इन महिलाओं ने बताया कि शादी के बाद अफेयर करने से जिंदगी कैसी हो जाती है और इसका क्या अंजाम होता है।
शादी के बाद अफेयर करने पर ऐसी हो जाती जिंदगी :
इस बारे में बात करते हुए एक पैंतीस साल की महिला स्नेहा (काल्पनिक नाम) ने बताया कि उनके पति का संबंध उनकी सेक्रेटरी से था और ऐसे में उनके पति उन्हें धोखा दे रहे थे। जिसके बाद स्नेहा ने कहा कि वह अब अच्छी पत्नी बनने का दिखावा नहीं कर सकती थी और इसलिए अपने पति के विश्वास को तोड़ने के लिए उन्होंने भी दूसरे पुरुष के साथ वन नाइट स्टैंड का फैसला लिया। इन सब चीजों के कारण वे दोनों बहुत रोए और एक दूसरे पर इल्जाम भी लगाया। मगर आखिरकार दोनों ने एक दूसरे को भुला कर आगे बढ़ने का फैसला किया।
वही इस बारे में सैंतीस साल की एक महिला कशिश (काल्पनिक नाम) बताती है कि उन्होंने अपने पति को धोखा दिया, क्योंकि उनका पति उनकी तरफ ध्यान नहीं देता था और वह अपने पति से प्यार तथा स्नेह की भीख नहीं मांगना चाहती थी। ऐसे में उन्होंने एक बार अपने पति को धोखा दिया, लेकिन ये सब करने के बाद उन्हें बहुत पछतावा हुआ और फिर उन्होंने अपने पति को सब बातें बता दी। बस इसके बाद से ही उनकी शादी एक मजबूरी में बंधे हुए रिश्ते की तरह चल रही है और उनके पति ने ये तक नहीं पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया।
इस बारे में बात करते हुए चौतालीस साल की तनिषा (काल्पनिक नाम) ने बताया कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया, जब उन्हें अपने पति के धोखा देने की बात पता चली और तब से उन्होंने अपने पति से बात करना बंद कर दिया था। यहां तक कि वे जरूरी बातें भी मैसेज के माध्यम से करती थी। हालांकि इन सब के बाद वे दोनों कपल थेरपी करने के लिए राजी हो गए और फिर धीरे धीरे उन्होंने अपने पति को माफ कर दिया। ऐसे में अब उनकी शादीशुदा जिंदगी एकदम सही चल रही है।
इन महिलाओं ने बताई अपने जीवन की कहानी :
इस बारे में बयालीस साल की सृष्टि (काल्पनिक नाम) का कहना है कि वह कॉलेज के समय ही अपने पति से मिली थी और तब से वह उनके लिए सब कुछ थे। ऐसे में जब वह व्यक्ति आपको धोखा दे जिस पर आप इतना विश्वास करते है तो उस पर दोबारा विश्वास करना मुश्किल होता है। जी हां सृष्टि का कहना है कि वह अपने पति को छोड़ना तो चाहती है, लेकिन उन्हें इस बात का डर है कि वह अकेली रह जायेंगी।
वही बत्तीस साल की आकांक्षा (काल्पनिक नाम) इस बारे में बात करते हुए कहती है कि करीब एक साल से उनके और उनके पति के बीच कुछ भी सही नहीं है। जी हां उन्होंने कहा था कि उन्होंने अपने पति को बिजनेस ट्रिप पर जाने के दौरान धोखा दिया था। हालांकि अब वह अपने पति से प्यार तो नहीं करती, लेकिन उनके साथ रहना जरूर चाहती है, क्योंकि वह उनके बच्चों के पिता है।
जी हां सृष्टि का कहना है कि जब तक उनके बच्चे समझदार नहीं हो जाते तब तक वह अपने बच्चों को ये एहसास नहीं दिलवाना चाहती कि उनके पास पिता नहीं है। यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो शादी के बाद अफेयर करने पर या तो शादी खत्म हो जाती है या इस रिश्ते में प्यार कम हो जाता है। दोस्तों इस बारे में आपकी क्या राय है, इसका जवाब हमें जरूर दीजियेगा।