लाइफस्टाइल

एंटीलिया में शिफ्ट होने से पहले यहाँ रहता था अम्बानी परिवार, देखिये उनके पुराने घर की कुछ अनदेखी तस्वीरें

इसमें कोई दोराय नहीं कि बिना मेहनत किए कुछ भी हासिल नहीं होता और कामयाबी हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी ही पड़ती है। जैसे मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी ने अपने जीवन में बेहद संघर्ष किया और इतना बड़ा मुकाम हासिल किया। ये बात सबको पता है कि अब अंबानी परिवार एंटीलिया (Antilia) में रहता है, लेकिन कभी सोचा है कि एंटीलिया से पहले वो कहां रहते थे..? अगर नहीं सोचा है, तो चलिये आज आप ये हकीकत भी जान लीजिये।

मुकेश अम्बानी का पुराना घर

अंबानी परिवार पहले रहता था यहां :

बता दे कि धीरूभाई अंबानी ने बहुत मेहनत करके रिलायंस इंडस्ट्री खड़ी की और फिर उनकी विरासत को उनके बेटे मुकेश अंबानी ने अपनी मेहनत से आगे बढ़ाया। हालांकि अगर अंबानी परिवार के अतीत की तरफ पलट कर देखे तो वे भी हमारी तरह साधारण जिंदगी ही जीते थे, लेकिन धीरूभाई अंबानी में कुछ बड़ा करने की जिद्द थी और उनकी इसी जिद्द ने उन्हें सबसे अलग बना दिया। तभी तो आज उनके पास सब कुछ है और किसी चीज की कमी नहीं है। जी हां उनकी शोहरत और महंगी लाइफस्टाइल को देख कर ये कोई नहीं कह सकता कि कभी ये परिवार साधारण जिंदगी भी जीता था।

धीरूभाई अंबानी की मेहनत से खड़ी हुई रिलायंस इंडस्ट्री :

बहरहाल ये तो सब को मालूम है कि अंबानी परिवार अब एंटीलिया में रहता है, लेकिन इससे पहले वे कहां रहते थे, ये बात काफी कम लोग ही जानते होंगे। तो चलिए अब आपको इस बारे में विस्तार से बताते है। गौरतलब है कि 1960 और 1970 के दशक के बीच रिलायंस इंडस्ट्री काफी तेज़ी से तरक्की कर रही थी और तब धीरूभाई अंबानी अपने परिवार के साथ भूलेश्वर जय हिंद स्टेट में महज दो कमरे के मकान में रहते थे और जय हिंद स्टेट अब वैनीलाल हाउस के नाम से जाना जाता है। इसके बाद जब बिजनेस में तरक्की हुई तब उनका परिवार कार्मिकेल रोड पर स्थित ऊषा किरन सोसायटी में रहने के लिए चला गया और फिर अंबानी परिवार सीविंड्स कोलाबा अपार्टमेंट में रहने के लिए चला गया।

इस तरह हुआ एंटीलिया का निर्माण :

यहां गौर करने वाली बात ये है कि सब कुछ सही चल रहा था कि तभी दोनों भाईयों में व्यापार को लेकर विवाद शुरू हो गया और फिर मुकेश तथा अनिल अंबानी दोनों अलग अलग फ्लोर पर शिफ्ट हो गए। हालांकि जब यह बात मीडिया को पता चली तब उनके परिवार का मामला सार्वजनिक हो गया और इसके बाद ही एंटीलिया का निर्माण शुरू करवाया गया। जी हां एंटीलिया जो 2010 में बन कर तैयार तो हो गया था, लेकिन ऐसा कहा जाता है कि ज्योतिषीय कारणों की वजह से मुकेश अंबानी 2013 में वहां शिफ्ट हुए थे। यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे महलों में रहने वाला अंबानी परिवार पहले रहता था यहां, लेकिन अपनी मेहनत से उन्होंने इतना बड़ा मुकाम हासिल किया और आज मुकेश अंबानी दुनिया भर में एक बड़ा नाम बन चुका है।

यह भी पढ़ें : अम्बानी की हर महीने की सुरक्षा का खर्च है आपकी सोच से कहीं परे, अगर यकीन नहीं है तो यहाँ देख लो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button