Krishna Janmashtami 2020 : इस साल दो दिन मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी, जानिए किस दिन ये त्यौहार मनाना रहेगा शुभ
Krishna Janmashtami 2020 : बता दे कि इस साल जन्माष्टमी के त्यौहार को लेकर लोगों के मन में अजीब सी कश्मकश चल रही है, क्यूकि कुछ लोगों का मानना है कि ये त्यौहार ग्यारह अगस्त को मनाया जाएगा और कुछ लोगों का मानना है कि ये त्यौहार बारह अगस्त को है। ऐसे में इस साल एक नहीं बल्कि दो दिन कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी और ये त्यौहार दो दिन तक चलेगा। दरअसल पंचांग के अनुसार ये त्यौहार भाद्रपद मास की कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है और पौराणिक कथाओं के अनुसार कृष्ण जी का जन्म भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्ष्त्र में हुआ था।
Krishna Janmashtami 2020 :
अगर हम पंचांग की बात करें तो इस बार पंचांग के अनुसार अष्टमी की तिथि 11 अगस्त को प्रात: 09 बजकर 06 मिनट से आरंभ हो रही है। अष्टमी की तिथि 12 अगस्त को प्रात: 11 बजकर 16 मिनट पर समाप्त हो रही है। 11 अगस्त को भरणी और 12 अगस्त को कृतिका नक्षत्र है।
पंचांग के अनुसार इस दिन जन्माष्टमी का त्यौहार मनाना रहेगा शुभ :
बता दे कि इस बार पंचांग के अनुसार अष्टमी की तिथि ग्यारह अगस्त को नौ बजे से शुरू हो कर बारह अगस्त को सवा ग्यारह बजे खत्म हो रही है। यही वजह है कि इस बार जन्माष्टमी का त्यौहार मनाने के लिए दो दिन निकले है। वही अगर हम जगन्नाथ पुरी, बनारस और उज्जैन में कृष्ण जन्माष्टमी की बात करे इन जगहों पर ग्यारह अगस्त को यह त्यौहार मनाया जाएगा, क्यूकि ग्यारह अगस्त से ही अष्टमी तिथि शुरू होगी। जब कि मथुरा और द्वारिका में यह त्यौहार बारह अगस्त को मनाया जाएगा और पंचांग के अनुसार बारह अगस्त को जन्माष्टमी का त्यौहार मनाना बेहद सर्वश्रेष्ठ रहेगा।
पूजा करते समय ध्यान रखे ये बातें :
गौरतलब है कि जन्माष्टमी के दिन पूजा से पहले स्नान करे और इस दिन श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा करने का विधान है। जी हां पूजा करने से पहले भगवान् को पंचामृत और गंगाजल से स्नान जरूर करवाएं। फिर स्नान करवाने के बाद भगवान् जी को वस्त्र पहनाएं और इस बात का ध्यान रखे कि वस्त्र नए हो। इसके बाद भगवान का श्रृंगार करे और फिर भगवान को भोग लगाएं। इसके साथ ही कृष्ण आरती भी जरूर गाएं।
सच्चे मन से करे भगवान कृष्ण की आराधना :
यहाँ इस बात का खास ध्यान रखे कि जो भी कपड़े खरीदे वो जाँच परख कर एकदम नए ही खरीदे और सच्चे मन से कृष्ण जी की पूजा करे। फिलहाल तो इस साल दो दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी, लेकिन पंचांग के अनुसार बारह अगस्त को यह त्यौहार मनाना सबसे ज्यादा सर्वश्रेष्ठ बताया गया है।