सावन के महीने में करें ये खास उपाय, महादेव की कृपा पाने के लिए इन बातों का रखे ध्यान
इसमें कोई दोराय नहीं कि हिंदू धर्म में सावन के महीने का खास महत्त्व होता है और सावन का महीना पूरी तरह से महादेव को समर्पित होता है, क्योंकि यह महादेव को बेहद प्रिय है। जी हां यही वजह है कि इस महीने भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विधान है। बहरहाल अगर आप भी महादेव को खुश करना चाहते है तो सावन के महीने में ये उपाय जरूर करे और इन बातों का खास ध्यान रखे। बता दे कि ज्योतिषियों के अनुसार इस साल सावन का महीना 14 जुलाई 2022 से शुरू होकर 12 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा पर समाप्त होगा और इस महीने कुंवारी लड़कियां योग्य वर प्राप्त करने के लिए सावन के सोमवार के व्रत रखती है।
सावन के महीने में करे ये उपाय :
यहां गौर करने वाली बात ये है कि हिंदू कैलेंडर में सावन पांचवे महीने में आता है और इस महीने में भगवान शिव की पूजा की जाती है। जी हां इस साल यह महीना चौदह जुलाई से शुरू हो कर बारह अगस्त को खत्म होगा और इसी दौरान आप कुछ खास उपाय कर सकते है।
सावन के सोमवार की तिथियां :
सबसे पहले तो हम आपको ये बता दे कि सावन का पहला सोमवार अठारह जुलाई, दूसरा पच्चीस जुलाई, तीसरा एक अगस्त और आखिरी सोमवार आठ अगस्त को होगा।
सावन के महीने में जरूर करे ये कार्य :
गौरतलब है कि श्रावण मास के दौरान भगवान शिव को पंचामृत चढ़ा कर रुद्राभिषेक करे, इससे मन और शरीर को शांति मिलेगी। बहरहाल सावन के महीने में व्रत रखना काफी शुभ माना जाता है और व्रत रखना सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है।
बता दे कि इस महीने महा मृत्युंजय मंत्र का जाप करना काफी शुभ माना जाता है और सावन के महीने में श्रावण सोमवार व्रत कथा पढ़ना तथा पवित्र रुद्राक्ष धारण करना भी काफी पवित्र और शुभ माना जाता है।
सावन के व्रत रखने से पहले इन बातों का रखे खास ध्यान :
गौरतलब है कि सावन के महीने में जो लोग व्रत रखते है उन्हें तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए। जी हां इस दौरान प्याज और लहसुन का सेवन न करे। इसके साथ ही इस महीने अगर आप व्रत रखने की सोच रहे है तो पूरे व्रत रखे और मांस तथा मदिरा का सेवन न करे।
बता दे कि सावन के महीने में सोमवार के दिन शिवलिंग पर अनार के जूस से भी अभिषेक कर सकते है, इससे घर में होने वाली आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है।
इसके इलावा अगर आपके घर में हमेशा कोई बीमार रहता है तो सावन के महीने में हर रोज पानी में काले तिल मिला कर शिवलिंग का अभिषेक करे।
महादेव की कृपा पाना चाहते है तो कभी न भूले ये खास बातें :
बता दे कि अगर आपके जीवन में दिक्कतें आ रही है या बनते हुए काम बिगड़ रहे है तो पत्नी के साथ मिल कर भगवान शिव तथा माता पार्वती को चावल से बनाई हुई खीर चढ़ाएं।
इसके साथ ही इस महीने शिवलिंग पर बेल पत्र चढ़ाना भी काफी शुभ माना जाता है। बता दे कि श्रावण के महीने में भगवान शिव की विधिवत पूजा करने से आपकी मनोकामना जरूर पूरी होती है।
बता दे कि पूजन विधिसवान में हर रोज सूर्योदय होने से पहले जागना चाहिए और स्नान करने के बाद साफ सुथरे कपड़े पहनने चाहिए। जी हां साथ ही शिवलिंग पर दूध चढ़ा कर महादेव के व्रत का संकल्प लीजिए और सुबह शाम भगवान शिव की प्रार्थना करे।
बता दे कि पूजा के लिए तिल के तेल का ही दीया जलाएं और भगवान शिव को फूल अर्पण करे। बहरहाल मंत्रोच्चार करने के बाद शिव जी को सुपारी, पंच, अमृत, नारियल और बेल की पत्तियां चढ़ाएं।
इसके इलावा व्रत के दौरान सावन व्रत कथा का पाठ जरूर करे। बहरहाल सावन के महीने में ये उपाय करना बिल्कुल न भूले और जितना हो सके उतनी महादेव की आराधना करे। हमें यकीन है कि महादेव की असीम कृपा आप पर जरूर होगी।