“पास कर देना, वरना पापा शादी करा देंगे”, परीक्षा में विद्यार्थियों ने लिखे ऐसे जवाब कि उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई गई बात
बता दे कि हाल ही में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं और बारहवीं के छात्राओं की परीक्षाएं हुई थी और इस दौरान परीक्षार्थियों ने उत्तर पुस्तिकाओं पर ऐसे ऐसे जवाब लिखे जिसे पढ़ कर अध्यापक भी हैरान रह गए। जी हां परीक्षा ने विद्यार्थियों ने लिखे ऐसे ऐसे जवाब कि उनके जवाबों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाना पड़ा। बहरहाल आप भी जरूर जानना चाहते होंगे कि आखिर विद्यार्थियों ने ऐसा क्या लिखा जिसके कारण मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंच गया तो ये जानने के लिए आपको सब कुछ विस्तार से पढ़ना होगा।
परीक्षा में विद्यार्थियों ने लिखे ऐसे जवाब जिसे पढ़ कर अध्यापक भी रह गए हैरान :
अगर सूत्रों की माने तो ये परीक्षाएं दो महीने पहले हुई थी और अब इस की मार्किंग का काम चल रहा है। ऐसे में उत्तरपुस्तिका में प्रश्नों के उत्तर के इलावा भी कई अजीबोगरीब बातें लिखी गई है। बहरहाल इसमें बारहवीं की एक छात्रा ने लिखा कि सर मेरी लाइफ में बहुत प्रॉब्लम चल रही है और बहुत कुछ गलत चल रहा है। इसी वजह से मैं बहुत परेशान हूं और पापा ने कहा है कि अगर मैं अच्छे मार्क्स से पास नहीं हुई तो वह मेरी शादी करवा देंगे।
इसके बाद छात्रा ने लिखा कि वह जिस माहौल में रहती है वो माहौल कुछ खास नहीं है। जी हां छात्रा ने लिखा कि उसे बचपन से ही खेल कूद में रुचि रही है और ऐसे में उसने कभी पढ़ने का सोचा ही नहीं, क्योंकि उसका सपना आर्मी में जाने का है। इसके साथ ही छात्रा ने कहा कि एक बार उसके स्कूल में एक अध्यापक आएं थे और उन्होंने पूछा कि तुम क्या बनना चाहती हो, तो मैंने कहा कि मैं आर्मी में जाना चाहती हूं। इसके बाद छात्रा ने लिखा कि अध्यापक ने उससे कहा कि सपने देखना अच्छी बात है, लेकिन उन सपनों को हासिल भी करना चाहिए।
छात्रा ने दो पेज में लिखी अपनी समस्या :
मगर छात्रा ने लिखा कि उसके जीवन में ऐसा हो न सका, क्योंकि उसकी मां सौतेली है और उसके पिता शराब पीते रहते है। ऐसे में सब ने उसे बहुत दुख दिया है और उसकी मां भी उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करती। आपको जान कर हैरानी होगी कि छात्रा ने अपनी समस्या लिखने में पूरे दो पेज भर दिए और दूसरे पेज अपनी मां तथा पिता के बारे में लिखा। जी हां छात्रा ने लिखा कि उसने भगवान के इलावा कभी किसी से कुछ नहीं मांगा, लेकिन आज वह अपनी जिंदगी मांग रही है।
अगर कुछ न किया गया तो वह सुसाइड कर लेगी। इसके बाद छात्रा ने लिखा कि सर मेरी हेल्प कर दो, मैं अपना सपना जरूर पूरा करूंगी। इसके इलावा छात्रा ने लिखा कि उसके पिता ने उससे कहा कि अगर वह 75 फीसदी अंक लेकर नहीं आई तो वह मेरी शादी करवा देंगे। इसके साथ ही छात्रा ने लिखा कि उसके पिता को 75 फीसदी अंक का नहीं पता और वह सिर्फ गुड वर्ड के बारे में जानते है।
एक अन्य छात्र ने सारी हदें कर दी पार :
गौरतलब है कि इस दौरान एक अन्य छात्र ने तो सारी हदें ही पार कर दी, क्योंकि उसने उत्तर पुस्तिका में लिखा कि मैं बहुत अच्छा लड़का हूं, मैडम जी, मुझे पास दियो जी ओके और अपनी बेटी के साथ फ्रेंडशिप भी करवा दो ओके। बहरहाल ऐसे उत्तरों को देख कर मार्किंग करने वाले अध्यापकों ने भी बोर्ड के उच्च अधिकारियों से ऐसे परीक्षार्थियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
फिलहाल उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने का काम चल रहा है और जिन विद्यार्थियों ने बेकार की बातें लिखी है उनकी शिकायत उच्च अधिकारियों से कर दी गई है। दोस्तों जो जवाब परीक्षा में विद्यार्थियों ने लिखे है उनके बारे में आपका क्या कहना है, इस बारे में हमें अपनी राय जरूर दीजियेगा।