चार साल से पत्नी को कमरे में कैदकर रखे था पति, मां ने बेटी को ऐसे बचाया ससुराल वालों की कैद से
बता दे कि आज हम आपको एक ऐसे मामले से रूबरू करवाना चाहते है, जिसके बारे में जान कर आप भी कांप जायेंगे। जी हां आज हम आपको एक ऐसे पति के बारे में बताने जा रहे है जिसने अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने की सभी हदें पार कर दी। दरअसल ये मामला ग्वालियर से सामने आया है, जहां एक महिला को उसके पति और ससुराल वालों ने करीब चार साल तक घर में कैद कर रखा था। बहरहाल चार साल अपनी पत्नी को कैद में रखने वाले इस जालिम पति को कड़ी से कड़ी सजा तो जरूर मिलनी चाहिए। मगर उससे पहले हम आपको इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताना चाहते है।
चार साल अपनी पत्नी को खूब प्रताड़ित करता रहा पति :
गौरतलब है कि ग्वालियर के रामजी का पूरा इलाके में रहने वाली महिला सोनिया आज जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है तथा वह 27 साल की है। हालांकि 27 साल की उम्र में ही वह पचास साल की दिखने लगी है। बता दे कि करीब तीन साल पहले सोनिया की शादी ग्वालियर में रहने वाले गुलफाम खां के साथ हुई थी और सोनिया की मां ने शादी के दौरान अपने दामाद को एक बाइक दी थी। मगर शादी के बाद गुलफाम ने बाइक बेच दी तथा फिर दूसरी कार की डिमांड करने लगा।
ऐसे में जब सोनिया ने मना किया तो उसका पति दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगा तथा इस दौरान सोनिया के पति ने सारी हदें पार कर दी। जी हां सोनिया को घर के कमरे में बंधक बना कर रखा गया और उसे सिर्फ सुबह का काम करने के लिए बाहर निकाला जाता था। यानि सोनिया को सिर्फ घर का काम करने के लिए कमरे से बाहर निकाला जाता था और काम खत्म होने के बाद दोबारा कमरे में बंद कर दिया जाता था।
मां ने बेटी को ऐसे बचाया ससुराल वालों की कैद से :
ये सब चार साल तक चलता रहा और इन चार सालों में सोनिया ने एक बेटी तथा एक बेटे को जन्म दिया। यहां तक कि इस बीच सोनिया को ठीक से खाना खाने के लिए भी नहीं मिलता था और मानसिक तथा शारीरिक प्रताड़ना के कारण सोनिया को टी.बी. की बीमारी हो गई। मगर तब भी बीमारी का इलाज करवाने की बजाय सोनिया का पति उसे तांत्रिक बाबा और हकीम के पास ले जाता रहा। जिसके चलते सोनिया धीरे धीरे इस बीमारी की आखिरी स्टेज पर पहुंच गई तथा 27 साल की उम्र में ही 50 साल की दिखने लगी। इसके बाद जब सोनिया का पति कही बाहर गया हुआ था, तो सोनिया ने अपनी मां को फोन किया और सोनिया की मां अपनी बेटी की मदद करने के लिए उसके ससुराल पहुंच गई।
बहरहाल सोनिया की मां उसे उसके ससुराल वालों की कैद से निकाल कर सीधा पुलिस थाने शिकायत दर्ज करवाने के लिए पहुंच है। ऐसे में बहोड़ापुर पुलिस ने सोनिया के पति के खिलाफ दहेज एक्ट का मामला दर्ज कर लिया और फिलहाल सोनिया के ठीक होने का इंतज़ार हो रहा है। इस बारे में पुलिस का कहना है कि सोनिया के बयान के बाद ही आगे कार्रवाई की जायेगी। दोस्तों चार साल अपनी पत्नी को कैद में रखने वाले इस जालिम पति का अंजाम क्या होना चाहिए, इस बारे में हमें अपनी राय जरूर दीजियेगा।