दुल्हन के कपड़े पहन कर गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी, जब परिजनों ने घूंघट हटा कर देखा तो सब रह गए हैरान
बता दे कि आज जिस दिलचस्प मामले के बारे में हम आपको बताने जा रहे है, उसके बारे में आपने सिर्फ फिल्मों में देखा और सुना होगा। जी हां यह मामला उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के एक गांव का है, जहां एक युवती की शादी हो रही थी और तभी घूंघट पहने एक लडकी दुल्हन से मिलने पहुंची। ऐसे में जब दुल्हन बनी युवती के परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने घूंघट पहनी लडकी को अपना घूंघट हटाने के लिए कहा। बहरहाल जब परिजनों ने घूंघट हटा कर देखा तो हर कोई हैरान रह गया।
दुल्हन के कपड़े पहन गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी :
दरअसल बात ये है कि घूंघट के पीछे कोई लडकी नहीं बल्कि दुल्हन का प्रेमी था जो अपनी गर्लफ्रेंड को देखने के लिए लिए काफी बेचैन था। तो इसी बेचैनी के चलते युवक के दिमाग में ये आइडिया आया और फिर वह लेडीज पर्स लटका कर, पैरों में सैंडिल पहन कर एकदम नई दुल्हन की तरह तैयार हो कर अपनी गर्लफ्रेंड के घर पहुंच गया। हालांकि तब उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह पकड़ा जाएगा और उसकी पिटाई भी हो जायेगी।
गर्लफ्रेंड को देखने के लिए प्रेमी को सूझा ये तरीका :
गौरतलब है कि पहले तो युवती के परिजनों को लगा कि उसकी कोई सहेली मिलने आई है, लेकिन फिर जब युवती के परिजनों को उस पर शक हुआ तो उन्होंने युवक को अपना घूंघट उठाने के लिए कहा, जिसके बाद दुल्हन बना युवक भागने की कोशिश करने लगा। मगर युवती के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और जब घूंघट हटा कर देखा तो युवक की सारी पोल खुल गईं। ऐसे में युवती के परिजनों ने न केवल उससे पूछताछ की बल्कि उसे दो चार थप्पड़ भी लगा दिए। यहां तक कि कुछ लोगों ने तो यह पूरा किस्सा अपने मोबाइल के कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और अभी युवक से पूछताछ चल ही रही थी कि तभी उसके पास खड़े दोस्त उसे बाइक पर भगा कर ले जाने में सफल हो गए।
इस वजह से परिजनों ने पुलिस के बिना कर दिया मामला रफा दफा :
यहां गौर करने वाली बात ये है कि अपनी बदनामी के डर से युवती के परिजनों ने इस मामले को पुलिस तक नहीं पहुंचने दिया और ये मामला जैसे के तैसे ही रफा दफा हो गया, लेकिन इतना जरूर है कि उस युवक का वीडियो पूरे जिले में तेज़ी से वायरल हो गया। यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो जब लडकी के परिजनों ने घूंघट हटा कर देखा था तब उनके होश ही उड़ गए थे, क्योंकि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि देखते ही देखते इतना सब कुछ हो जाएगा। फिलहाल तो ऐसे मामले ज्यादातर फिल्मों में ही देखने को मिलते है, लेकिन ये मामला असल जिंदगी में देखने को मिला है। दोस्तों इस बारे में आपकी क्या राय है, इसका जवाब हमें जरूर दीजियेगा।