खबरें

Indian Idol 10 Winner बना हरियाणा का ये साधारण से परिवार का लड़का

Indian Idol 10 Winner : अगर हम कुछ करना चाहते हैं तो उम्र कोई मायने नहीं रखती किसी भी उम्र में हम नाम कमा सकते हैं कोई भी काम उम्र का मोहताज नहीं होता। अगर हमने ठान लिया कि सफल होना है तो मेहनत के द्वारा हम सफलता हासिल कर सकते हैं आज हम आपको Indian Idol के ऐसे शख्सियत की बातें आपके सामने शेयर कर रहे हैं जो काफी छोटे होते हुए भी सफलता की ऊंचाइयों तक गए और सफलता हासिल की। तो चलिए आज हम बात करते हैं इंडियन आईडल 10 के विनर की, इनकी सफलता के पीछे क्या राज है।

जीवन परिचय :

Salman Ali Indian Idol

सलमान अली हरियाणा के 9 जिले के पुराना गांव का रहने वाला है हरियाणवी लोक गायक बहुत ही समृद्ध है इनका कहना है कि हमारा परिवार सूफी संत से जुड़ा हुआ है और हम कव्वाली भी करते हैं। इनके दादा जी रेडियो पर भी गाते थे और इनके पापा कासिम अली भी परिवार की संगीत विरासत को आगे बढ़ाने में इनका अहम योगदान है। इन्होंने 7 साल की उम्र से गाना शुरू कर दिया था इनका कहना है कि संगीत ही मेरी दुनिया है।

पारिवारिक रहन सहन :

उनका कहना है कि हमारे परिवार बहुत ही गरीब था परिवार में बहुत सी चीजों का भाव था इसलिए मुझे स्कूल भी छोड़ना पड़ा लेकिन फिर मैंने संगीत को चुना अपनी मेहनत से ही मैं इस मुकाम तक पहुंच पाया हूं क्योंकि संगीत ने जो मुझे दिया है उसका मैं शुक्रगुजार हूं और आपने जीत की खुशी अपने परिवार वालों के चेहरे पर देखता हूं तो बहुत अच्छा महसूस होता है मैं उन्हें खुश देखना चाहता हूं।

नए कलाकारों के लिए शिक्षा :

Salman Ali Indian Idol

सलमान अली का कहना है कि नए नए कलाकारों को कुछ सलाह देना चाहता हूं क्योंकि वे अपने आने वाला भविष्य चुन रहे हैं इसलिए मैं कुछ उनको बताऊंगा ताकि वे अपना भविष्य अंधकार से प्रकाश की ओर ले जा सके संघर्ष और अब अभावो के बावजूद भी अपने सपनों को पूरा किया जा सकता है क्योंकि हमें अपनी मेहनत लगन पर पूरा भरोसा होना चाहिए परिस्थितियों से लड़ते हुए हम अपने लक्ष्य को पा सकते हैं क्योंकि सलमान अली हमेशा कहते हैं कि खुद पर भरोसा भरोसा बनाए रखो आपको सफलता जरूर मिलेगी लेकिन उसके लिए आपको कड़ी मेहनत और पक्का इरादा करना होगा और अपना बेस्ट देना होगा फिर देखिए सफलता आपको जरूर मिलेगी।

Indian Idol के बारे में इनका कहना :

Salman Ali Indian Idol With Shahrukh Khan

इनका कहना है कि संगीत ही मेरी दुनिया और मैं इंडियन आईडल 10 को कभी नहीं भूल पाऊंगा क्योंकि यहाँ से मुझे बहुत प्यार मिला है मुझे बॉलीवुड में अपनी जगह बनानी है खूब अच्छे-अच्छे गीत गाने है और श्रोताओं का ढेर सारा प्यार लेना है मेरी ख्वाहिश है यह भी है कि मैं हरियाणा के लोक संगीत को भी लोगों तक पहुंचाऊँ ।
इनका कहना है कि मुझे इंडियन आईडल से बहुत कुछ सीखने को मिला है। पहले मैं सूफी खाता था लेकिन अब इस मंच पर आने के बाद बॉलीवुड सॉन्ग भी गाने लगा हूं। जज और ऑडियंस के सामने मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया है। मुझे इसी मंच की वजह से फिल्म सुई धागा में गाना गाने को मिला जो मेरे लिए बहुत फक्र की बात है और मैंने सीरियल चंद्रगुप्त मौर्य के लिए भी टाइटल सोंग गाया।

सिंगिंग आईडल : उस्ताद नुसरत फतेह अली खान मास्टर सलीम।
पसंदीदा कलाकार : ए आर रहमान, अजय अतुल।
पसंदीदा गीत : तेरा सजदा।

यह भी पढ़े : रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के बाद अब इस शो में दिखेंगे दीपक ठाकुर, इस बार पिता देंगे साथ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button