खबरें

रतन टाटा ने खुद एयर इंडिया की सवारियों का किया वेलकम, सब को दिया टाटा का अटूट भरोसा

बता दे कि पिछले हफ्ते पूरे 69 साल बाद एयर इंडिया की घर वापसी हुई है और ऐसे में यह दिन एयर इंडिया के लिए बेहद खास था। यही वजह है कि टाटा समूह ने हैंडओवर के साथ ही एयर इंडिया को बेहतर बनाने का काम शुरू कर दिया। यहां तक कि एयर इंडिया की सवारियों का खुद रतन टाटा ने किया वेलकम और इसलिए ये दिन और भी ज्यादा स्पेशल बन गया। यहां गौर करने वाली बात ये है कि एयर इंडिया के नए मालिक सबसे पहले ऑन टाइम परफॉर्मेंस को सुधारना चाहते थे। इसके साथ ही टाटा समूह का हिस्सा बनने के बाद एयर इंडिया के यात्रियों को कई बदलाव भी देखने को मिले है। जी हां इसी बदलाव के चलते रतन टाटा खुद एयर इंडिया की सवारियों का स्वागत कर रहे है।

रतन टाटा ने किया वेलकम सवारियों का :

बहरहाल हाल ही में प्राइवेट हुई एयर इंडिया ने रतन टाटा के संदेश का एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया है। गौरतलब है कि एयर इंडिया ने बुधवार को ट्विटर पर रतन टाटा के संदेश वाला क्लिप शेयर किया था और अठारह सेकंड के इस क्लिप में रतन टाटा की आवाज साफ सुनाई दे रही है। दरअसल रतन टाटा लोगों को भरोसा देते हुए ये कह रहे है कि अब एयर इंडिया को एक साथ मिल कर सबसे पसंदीदा एयरलाइन बनाया जाएगा। इसके इलावा क्लिप में कहा जा रहा है कि टाटा ग्रुप एयर इंडिया के नए कस्टमर्स का टाटा ग्रुप स्वागत करता है और हम एयर इंडिया को सवारियों के कंफर्ट तथा सर्विस के लिहाज से पसंदीदा एयरलाइन बनाने के लिए साथ मिल कर काम करने को लेकर काफी उत्साहित है।

69 साल वापिस घर लौटी एयर इंडिया :

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते गुरुवार को सरकार ने टाटा समूह को एयरइंडिया हैंडओवर कर दिया था और इस तरह एयर इंडिया करीब 69 साल बाद वापिस अपने पुराने मालिक के वापिस लौट आई। आपको जान कर हैरानी होगी कि पिछले साल अक्टूबर में हुई नीलामी में टाटा समूह ने अठारह हजार करोड़ रुपए की सबसे बड़ी बोली लगा कर एयर इंडिया को अपने नाम कर लिया था। हालांकि हैंडओवर करने से पहले की कुछ खास औपचारिकता पूरी करने में थोड़ा समय जरूर लग गया। ऐसे में जब एयर इंडिया को हैंडओवर किया गया तो इसके पहले दिन ही सर्विसेज में काफी बदलाव किए गए।

यात्रियों को मिलने वाली सेवाओं में किए जायेंगे खास बदलाव :

बता दे कि टाटा समूह का कहना है कि वे यात्रियों को मिलने वाली सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने पर ध्यान देंगे और टाटा समूह ने पहले दिन से ही इस पर काम करना शुरू कर दिया था। जी हां पहले दिन चार उड़ानों पर Enhanced Meal Service पेश करने के साथ ही इसकी शुरुआत हुई और अब कंपनी धीरे धीरे सभी उड़ानों पर यह सर्विस शुरू करने वाली है। फिलहाल जिस अंदाज में सवारियों का रतन टाटा ने किया वेलकम उसे देख कर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। दोस्तों इस बारे में आपकी क्या राय है, ये हमें जरूर बताइएगा।

यह भी पढ़ें : रत्न टाटा को भी हुआ था किसी से सच्चा प्यार, जब इन्होंने खुद बताई अपने बिछड़े हुए प्यार की कहानी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button