ये तो सब जानते है कि कोरोना वायरस के केस की संख्या देश भर में बढ़ती ही जा रही है। यही वजह है कि एक बार फिर से पीएम मोदी इस विषय को लेकर बैठक करने वाले है। जी हां आने वाली 27 जुलाई को होगी पीएम मोदी की बैठक, जिसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। इस बैठक के दौरान ये तय होगा कि लॉक डाउन अनलॉक किया जाएँ या फिर से देश भर में लॉक डाउन लागू कर दिया जाएँ। इसके साथ ही पीएम मोदी इस मुद्दे को लेकर भी चर्चा करेंगे कि आखिर कोरोना वायरस की इस चेन को कैसे खत्म किया जाएँ और देश भर में शांति का माहौल बनाया जाएँ।
अनलॉक 3.0 या दोबारा लॉक डाउन :
बता दे कि इससे पहले अप्रैल के महीने में भी पीएम मोदी ऐसी कई बैठकें कर चुके है और देश के हित के लिए कई बड़े बड़े फैसले ले चुके है। वही कोरोना वायरस का इलाज ढूंढ रहे शोधकर्ताओं ने मौजूद दवाईयों में से इक्कीस दवाईयों की पहचान की है, जिनसे इस वायरस का इलाज किया जा सकता है। इसके इलावा एक अध्ययन के अनुसार इन इक्कीस दवाईयों में से चार दवाईयों को रेमडेसिविर के साथ असरदार पाया गया है। दरअसल रेमडेसिविर एक एंटीवायरल दवाई है, जो इस वायरस से पीड़ित लोगों का इलाज करने में सक्षम है।
अस्पतालों में बढ़ती जा रही है कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या :
गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश भर में कोरोना वायरस के सरकारी और निजी अस्पतालों में डेढ़ लाख बेड की व्यवस्था का दावा किया है, लेकिन अस्पतालों में बेड फुल होने के कारण मरीजों को इंतजार करना पड़ रहा है। जी हां लखनऊ के साथ साथ अन्य कई जिलों में मरीजों को भर्ती होने के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ रहा है। इसके इलावा पूर्वी उप्र के जिलों में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीज बेकार भोजन मिले जाने की शिकायत कर रहे है। ऐसे में फूड सेफ्टी और स्टैण्डर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने उन खाद्य पदार्थों की लिस्ट जारी की है, जिनके सेवन से कोरोना वायरस से लड़ने की शक्ति मिलती है।
बीमारियों से लड़ने के लिए इन खाद्य पदार्थों का करते रहे सेवन :
यहाँ गौर करने वाली बात ये है कि विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करने से रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है। इस लिस्ट में आंवला, पपीता, संतरा, शिमला मिर्च, अमरुद और निम्बू आदि कई पदार्थों को शामिल किया गया है। फिलहाल पीएम मोदी की बैठक जो 27 जुलाई को होगी, उसका क्या परिणाम निकलता है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन तब तक आप इन चीजों का सेवन करते रहे, घर पर रहें और सुरक्षित रहे।