खबरें

बिग बॉस ओटीटी से पहचान बनाने वाली मूस जट्टाना ने वर्जि;निटी को लेकर कहा कि यह एक मिथक है, ऐसा कुछ नहीं होता

बता दे कि बिग बॉस ओटीटी से पहचान बनाने वाली मूस जट्टाना या मुस्कान जट्टाना एक बार फिर से अपने विचारों को लेकर सुर्खियों में है। जी हां इससे पहले उन्होंने यह कह कर सब को हैरान कर दिया था कि वह एक लड़की से ही शादी करनी चाहती है। इसके साथ ही अब उन्होंने वर्जि;निटी को लेकर जो बयान दिया है, उसके कारण वे दोबारा सुर्खियों में आ गई है। बहरहाल उन्होंने लोगों की सोच को लेकर कहा कि जब भी कोई भारतीय पुरुष खुद के लिए लड़की देखने जाता है तो उसकी केवल एक ही ख्वाहिश होती है कि वह लड़की पहले किसी के साथ रिलेशनशिप में न रही हो, जब कि ऐसा कुछ नहीं होता।

बिग बॉस ओटीटी से पहचान बनाने वाली मूस ने कही ये बात :

बता दे कि अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि आखिर वर्जि;निटी है क्या। इस बारे में बात करते हुए मूस जट्टाना ने कहा कि यह एक मिथक है और सील वील कुछ नहीं होता, क्योंकि यह महज एक मांसपेशी होती है, जो बड़े होने से खुद ही टूट जाती है। इस बारे में सब को सीखना चाहिए, लेकिन लोग तो इस जानकारी का इस्तेमाल केवल लड़कियों को नीचा दिखाने के लिए करते है। इसके बाद उन्होंने कहा कि भगवान का शुक्र है कि वह किसी संकुचित दिमाग वाले भारतीय परिवार के लिए कभी भी संस्कारी नहीं बन पाएंगी।

इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर शेयर कर वर्जि;निटी को लेकर दिया बयान :

इसके साथ ही मूस ने कहा कि शुक्र है कि कोई भी मां अब उन्हें कभी स्वीकार नहीं करेगी और मूस ने कहा कि शुक्र है कि वह बेगैरत, बदतमीज और बेशर्म है। बहरहाल मूस का कहना है कि वह नहीं चाहती कि किसी भी महिला या लड़की को निरर्थक परंपरा और उम्मीदों में बंधना पड़े। इसके बाद मूस ने अपनी पोस्ट में कहा कि वह सभी बहनों के बेहतर जीवन की कामना करती है और वह एक अद्भुत वैवाहिक सुख की कामना करती है।

सभी महिलाओं और लड़कियों के लिए कही ये बात :

वह इस बात की आशा करती है कि सब को पूरी दुनिया देखने को मिले और वह कामना करती है कि आपका साथी बर्तन धोए तथा बिस्तर सजाए। वह ये प्रार्थना करती है कि आपके पार्टनर आपसे बहुत प्यार करे और ऐसे में मूस के इस पोस्ट का कई लोगों ने समर्थन किया तो कई लोगों ने नेगेटिव कमेंट भी किए। दोस्तों बिग बॉस ओटीटी से पहचान बनाने वाली मूस जट्टाना के इस बयान के बारे में आपकी क्या राय है, ये हमें जरूर बताइएगा।

नोट : इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना में निहित सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्स माध्यमों से संग्रहित कर ये जानकारी आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना के तहत ही लें, हमारा उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाना नहीं है। इस लेख में निहित सभी चित्र प्रतीकात्मक हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : पापा ने बेटी को गिफ्ट की स्कूटी, लेकिन मिला ऐसा नंबर कि शर्म से पानी-पानी हुआ पूरा परिवार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button