खबरेंदेश

अमेरिका के इस जनरल की वजह से रिहा हुए थे अभिनन्दन, 60 घंटे में रिहा करने के लिए इसलिए मजबूर हुआ पाकिस्तान

पाकिस्तानी एयरफोर्स के साथ डॉगफाइट में एफ-16 को मार गिराने वाले भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन का फाइटर प्लेन मिग-21 के क्रैश होने के कारण 27 फरवरी को पाकिस्तान ने उन्हें हिरासत में ले लिया था, लेकिन रिपोर्ट से अब यह खुलासा हुआ है कि उन्हें 60 घंटे में पाकिस्तान इसलिए रिहा करने को मजबूर हो गया था। इसकी वजह अमेरिका द्वारा बनाया गया दबाव था। अमेरिका ने इसके लिए उच्च-स्तरीय सैन्य चैनलों के माध्यम से पाकिस्तानी सेना से संपर्क किया था। उन्होंने पाक से यह स्पष्ट कहा था कि मौजूदा तनाव को कम करने के लिए यही एकमात्र तरीका है।

रिपोर्ट्स के अनुसार यूएस सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल जोसेफ मोटल ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा से बात की। उन्होंने जल्द से जल्द विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने के लिए कहा।

बता दें कि अमेरिका का सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) यूएस और पाकिस्तान के बीच सैन्य सहयोग का प्रमुख चैनल है। इस कमांड के पास अफगानिस्तान और पाकिस्तान में सैन्य ऑपरेशन करने की जिम्मेदारी भी है। इसके अलावा यह वर्तमान में तालिबान के साथ राजनयिक प्रयास के अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने के प्रयासों में लगा हुआ है ।
इन्होंने संभाली थी बातचीत की जिम्मेदारी

अमेरिका की तरफ से बातचीत की जिम्मेदारी कमांडर जनरल जोसेफ मोटल और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने संभाला था। जो अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल से नियमित संपर्क में थे। हालाकि पाकिस्तानी सेना के साथ जनरल जोसेफ मोटल ही बातचीत कर रहे थे।

इस घटना के बाद भारत के तरफ से सुरच्छा सलाहकार एनएसएसस अजित डोवाल और अमेरिका के तरफ से सुरच्छा सलाहकार एनएसए जॉन बोल्टन के बीच लगातार बातचीत हो रही थी। जिसके बाद अमरीका के तरफ से भी पाक को यह साफ कर दिया गया था की विंग कमांडर अभिनंदन को हर हाल में पाकिस्तान को छोड़ना होगा और इनपर या इस जरिये किसी भी तरह का कोई भी डील समझौता नहीं किया जायेगा। साथ ही विंग कमांडर अभिनंदन के साथ किसी प्रकार की ज्यादती करने से मना किया गया था।

और वही विंग कमांडर अभिनंदन साथ अच्छा से ब्यबहार किया जाये जिसका भी निर्देश दिया गया था। साथ ही अमेरिका ने दवाब बनाते हुए यह भी कहा था की कोई भी चालाकी पाकिस्तान के लिए युद्ध और खतरे की घंटी साबित होगी इस वजह से विंग कमांडर अभिनंदन को तुरंत भारत को लौटाया जाये। आप को बता दे की इन सभी दवाब के कारन ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को आखिर कार विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने का ऐलान करना पड़ा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button