ये तो सब जानते है कि टीवी एक्टर करण मेहरा की शादी टीवी एक्ट्रेस निशा से हुई थी और शादी से पहले दोनों कई सालों तक एक दूसरे को डेट भी कर रहे थे। जी हां कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया और ये रिश्ता क्या कहलाता है में नैतिक के नाम से प्रसिद्ध हुए ये एक्टर निशा के साथ शादी के बंधन में बंध गए। हालांकि करण मेहरा पिछले साल से अपने निजी जीवन को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। बहरहाल अगर सूत्रों की माने तो पिछले साल करण की पत्नी निशा ने उन पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाएं थे और इसके कारण उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।
टीवी एक्टर करण मेहरा ने अपनी पत्नी पर लगाया ये आरोप :
गौरतलब है कि इतना सब होने के बाद करण और निशा दोनों के फैंस भी काफी हैरान थे कि जिन्हें वो परफेक्ट कपल मान रहे थे उनके बीच इतना मन मुटाव कैसे बढ़ गया। इसके इलावा जब करण मेहरा पर उनकी पत्नी ने आरोप लगाएं थे तब उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं कहा। यहां तक कि निशा ने ये भी इल्जाम लगाया कि करण के किसी दूसरी महिला के साथ संबंध है और तब करण ने अपनी सफाई में बहुत कुछ कहा तथा अपने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की। हालांकि इस मामले में करण मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से बचते हुए नजर आएं। मगर अब कही जा कर उन्होंने अपनी चुप्पी तोडी है और अपनी पत्नी निशा के बारे में काफी कुछ कहा है।
करण मेहरा ने तोड़ी अपनी चुप्पी :
बता दे कि करण ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि एक गैर इंसान उनके घर में अपने बीवी बच्चों को छोड़ कर उनकी पत्नी निशा के साथ पिछले ग्यारह महीने से रह रहा था और इसका साफ साफ मतलब यही है कि निशा ने उनके साथ बेवफाई की थी। हालांकि इसके बावजूद भी वो सब कुछ भुला कर आगे बढ़ गए और फिर उनका बेटा काविश हुआ। मगर उसके बाद निशा ने उन पर गलत गलत इल्जाम लगाने शुरू कर दिए।
करण ने बताया अपनी शादी का सच :
इसके साथ ही करण मेहरा ने कहा कि वह पिछले एक साल से बेहद दुखी है, क्योंकि निशा ने न सिर्फ उनके बीस साल के करियर और उनकी इमेज को खराब किया है, बल्कि उन्हें उनके बेटे से भी दूर रखा है। मगर अब वह सब कुछ दोबारा हासिल करके रहेंगे और अपनी लड़ाई लड़ कर रहेंगे। जी हां करण ने कहा कि निशा ने उनसे सब कुछ छीन कर उन्हें उनके ही घर से निकाल दिया और इतना सब होने के बाद भी एक गैर मर्द उनके घर में घुसा हुआ है, वो ये सब साबित करके रहेंगे।
निशा ने खुद कबूल किया कि शादी के बाद भी था उनका अफेयर :
यहां गौर करने वाली बात ये है कि करण मेहरा शुरू से ये कहते आएं है कि वो निर्दोष है और वही दूसरी तरफ उनकी पत्नी निशा रावल ने कंगना रनौत के शो लॉक अप में खुद इस बात को कबूल किया है कि उनका शादी के बाद भी किसी और के साथ अफेयर था, जो उनका बहुत अच्छा दोस्त था। इसके बाद तो निशा शो से आउट ही हो गई थी।
करण मेहरा खुद लड़ेंगे अपनी लड़ाई :
ऐसे में अब करण का ये कहना है कि जब वह ये सब कह रहे थे तब किसी ने यकीन नहीं किया, जब कि निशा ने अपने अफेयर की बात खुद उनके सामने मानी थी। यहां तक कि इतना सब होने के बाद भी उन्होंने निशा को अपने घर में रहने का एक और मौका दिया, लेकिन अब जब उनका सब कुछ चला गया है तो वह मजबूती के साथ न केवल सब कुछ हासिल करके रहेंगे बल्कि खुद को सही साबित भी करके रहेंगे। दोस्तों इस बारे में आपका क्या कहना है ये हमें जरूर बताइएगा।